Top News
Next Story
NewsPoint

कन्नौज: भाईदूज के दिन गायब युवक का शव नहर में मिला, प्रेम त्रिकोण में हत्या की आशंका

Send Push

कन्नौज, 06 नवम्बर . जिले के इंदरगढ़ थाना अंतर्गत जगतापुर गांव में बीए के एक छात्र का शव बुधवार को नहर में मिला. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने हत्या कर शव नहर में फेंक दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया था, जिनमें से एक आरोपित ने थाने से भागकर ट्यूबवेल पर सुसाइड करने की कोशिश की.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण का पता चलेगा, वहीं मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जगतापुर गांव के रमेश गुप्ता का बेटा रामू भाई दूज के दिन गायब हो गया था. शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तीन दोस्तों को हिरासत में लिया था. बुधवार दोपहर में चटरुआपुर गांव के पास नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने बाहर निकाला और शव की शिनाख्त लापता छात्र रामू गुप्ता के रूप में की. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर नहर में फेंका गया है.

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और सीओ तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेयी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. पुलिस की हिरासत में आया एक आरोपित अंकित बुधवार सुबह थाने से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. वह थाने से करीब 2 किलोमीटर दूर पूरारायपुर गांव के पास एक ट्यूबवेल पर पहुंचा और दीवार पर सिर पटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे गांव के किसानों ने पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया. पुलिस अंकित को फिर से गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस अधिकारी इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए.

–त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में वारदात का शक

ग्रामीणों के अनुसार, रामू के दोस्त अंकित का प्रेम प्रसंग गुरसहायगंज के एक गांव की लड़की से था. हालांकि पिछले कुछ समय से लड़की की नजदीकियां रामू से बढ़ने लगी थीं. यह बात जब अंकित को पता चली तो उसने रामू से खुन्नस रखना शुरू कर दिया. भाई दूज के दिन अंकित ने रामू को पार्टी के बहाने घर बुलाया था, जिसके बाद से रामू गायब हो गया.

–भाई दूज का तिलक न कर पाने का था मलाल

रामू की दो बहनें हैं, एक की शादी तिर्वा में और दूसरी की हरदोई में हुई है. भाई दूज के दिन रामू की एक बहन तिर्वा से गांव आई थी, जिससे रामू ने तिलक कराया. दूसरी बहन को गांव तक पहुंचने में समय लगा. इसी बीच रामू ने फोन करके कहा, दीदी जल्दी आओ, मुझे भाई दूज का तिलक कर दो, फिर कहीं जाना है. लेकिन कॉल आने के बाद रामू बिना तिलक कराए घर से चला गया और फिर वापस नहीं लौटा. अंत में बुधवार को उसका शव नहर में मिला.

झा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now