Top News
Next Story
NewsPoint

सभी आपदा प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज दे सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

Send Push

शिमला, 15 नवंबर . नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने समेज और बागी पुल के आपदा प्रभावितों की तर्ज़ पर राज्य के सभी आपदा प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज देने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया है.

शुक्रवार को एक बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समेज और बागी पुल के आपदा प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने का फैसला सरकार द्वारा बहुत देर से किया गया. जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस बार हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के तहत जारी किए जाने वाला फंड एडवांस ही दे चुकी थी. हादसे के बाद ही हमने मांग की थी कि सामान्य मदद से कुछ नहीं होने वाला है. लोगों का बहुत नुकसान हुआ है. लोगों का सब कुछ बर्बाद हो गया है. इस आपदा के जख्म भरने में बहुत वक्त लगेगा. ऐसे में सरकार प्रदेश में इस मानसून में हुई भीषण तबाही पर आपदा के प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज के तहत ही मदद करें.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस बार के मानसून मौसम के दौरान प्रदेश भर में 101 से ज्यादा घटनाएं हुई है जिसमें भारी संख्या में जन-धन की हानि हुई है. ऐसे में सभी प्रभावितों को विशेष पैकेज के तहत एक समान राहत राशि वितरित की जाए. क्योंकि आपदा में किसी भी प्रकार प्रभावितों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा के तुरंत बाद ही प्रभावितों के तुरंत बाद ही राहत, बचाव कार्य और पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. लेकिन सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करने में ही चार महीने का समय लगा दिया. अभी भी प्रदेश के सभी आपदा प्रभावितों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा नहीं की गई है.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को जल्दी से जल्दी सभी सुविधाएं दी जाएं और दरकार द्वारा जो घोषित किया गया है वह उन्हें समयबद्ध मिले. अगर सरकार ने हमारी बात सुनी होती तो आपदा प्रभावितों को बहुत पहले प्रभावी मदद मिल चुकी होती. इस मानसून के दौरान राज्य में बादल फटने व बाढ़ की कुल 54 घटनाएं हुई, जिसमें कुल 65 लोगों की जान गई है. जिसमें से 33 लोग अभी तक लापता है. इसके अतिरिक्त इस बार मानसून सीजन में भूस्खलन की कुल 47 घटनाएं भी हुईं. जिससे भी भारी जन-धन की हानि हुई.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now