Top News
Next Story
NewsPoint

रोजाना अपडेट की जाए महिला एवं बाल विकास की विभाग की वेबसाइट

Send Push

महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़, 6 नवंबर . हरियाणा की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि विभाग की वेबसाइट हर समय अपडेट हों. इसे इस तरह से डिजाइन करवाया जाए कि आम आदमी योजनाओं को समझ सके.

मंत्री श्रुति चौधरी बुधवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वेबसाइट में योजनाओं के लिंक इस तरह से अपडेट हों कि लोग वेबसाइट को खोलें तो लिंक पर जाकर बिना किसी परेशानी के योजनाओं को समझ कर उसका लाभ उठा सकें. वेबसाइट अपडेट में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी. वह स्वयं हर रोज वेबसाइट खोलकर देखेंगी. उन्होंने महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की रिपोर्ट ली और इस दिशा में ओर अधिक गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए. महिलाओं को मोटे अनाज से उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलवाने के निर्देश भी जारी किए. चौधरी ने प्रदेश में महिला एवं बाल कल्याण के लिए अधिकारी विटामिन-डी के वितरण, महिलाओं में स्किल डेवलपमेंट व पोषण पर फोकस करते हुए जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में सक्रियता से काम करें. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व पराली न जलाने बारे जागरूकता अभियान में आंगनबाड़ी वर्कर्स अहम भूमिका निभा सकती हैं. इसीलिए विभाग इस बारे में विशेष अभियान चलाए. यह भी महिलाओं व बच्चों के पोषण से जुड़े हुए हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रिक्त पदों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दें ताकि उन पर भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू की जा सके.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now