रेवाड़ी, 7 नवंबर . भिवाड़ी क्षेत्र से धारूहेड़ा में आ रहे दूषित पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरुवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दूषित पानी को धारूहेड़ा के इलाके में आने से रोकने, ड्रेन के पानी की निकासी तथा समस्या के स्थाई समाधान हेतु अधिकारीयो को सख़्त हिदायत दी. अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह अवगत करवाया गया कि क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाने की योजना है. उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में मसानी बैराज के पानी का भी सही से उपयोग किया जाए.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- 'लिख कर ले लो, जाति जनगणना होकर रहेगी'
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की पंजाब के मंत्रियों से बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद भागवत महापुराण की कथा : योगी आदित्यनाथ
छठ व्रत : मिनी भारत सूरत में बिखरी बिहार-पूर्वी उप्र की लोक संस्कृति
मेरठ मदरसों में छात्रवृत्ति वितरण में गबन के आरोपी अध्यापक की जमानत मंजूर