झुंझुनू, 2 नवंबर . झुंझुनू शहर के रीको में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला का शव घर के हॉल में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. महिला के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान बताए जा रहे है. चोट किससे मारी गई यह पता नहीं चल पाया है. मौके पर नॉनवेज रेस्टोरेंट के डब्बे भी मिले. जिसमें नॉनवेज लाया गया था.
एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब रीको में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतका कमला (36) पुत्री हरिराम नायक वार्ड नंबर 5, झुंझुनू की रहने वाली थी. वह अकेली ही 18 अक्टूबर को मकान किराए पर लेकर रह रही थी. मौके पर डॉग स्वायड, एफएसएल व एमआइयू टीम को बुलाकर जांच की जा रही है. महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. प्रारंभिक तौर पर हत्या मानकर जांच कर रहे है. महिला के साथ रेप हुआ या नहीं इसकी भी जांच कर रहे है.
मकान मालिक सज्जन ने बताया कि मृतका कमला ने 18 अक्टूबर को मकान किराए पर लिया था. उसने बताया था कि वह विधवा है. पिता और पति की मौत हो चुकी है. मां और भाई बहन के साथ रहती थी. उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे तक कमला की आवाज नहीं आई तो अपने पाेते को ऊपर भेजा. वह उठाने गया तो कमला की हॉल में लाश पड़ी थी. उसके बाद उसने नीचे आकर हमें बताया. फिर पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 के आस पास एक युवक मृतक कमला के पास आया था. कमला ने उसे अपना देवर बताया था. उसके बाद शाम को 2 लड़के और आए और वो होटल से नॉनवेज लेकर आए और उसके बाद कितने बजे गए वो नहीं पता.
एडीशनल एसपी ने बताया कि मृतक कमला की पांच साल पहले राजगढ़ (चूरू) में शादी हुई थी. पति को छोड दिया था. अकेले ही रह रही थी. वही मृतका के भाई ने बताया कि कमला ड्रिंक की आदी थी. हमें तो ये भी नहीं पता था वो किराए पर रह रही थी. कभी कभार घर आती थी. कोतवाली थानाधिकारी पवन चैबे ने बताया कि अभी मामले जांच कर रहे है. यह मर्डर है. आरोपित कौन है इसका पता लगाया जा रहा है. मर्डर कैसे किया और क्यों किया यह आरोपिताें के पकड़ में आने बाद ही पता चलेगा.
—————
/ रमेश
You may also like
शमी कर्नाटक के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता 2025 में सिखाएगी सबक : मनोज तिवारी
रक्षामंत्री का युवाओं से आह्वान, कहा- देश में वह तकनीक विकसित करें, जिनका देश आयात करता है
कांग्रेसियों ने गड्ढों में दिए जलाकर किया प्रदर्शन
गोवंश को खिचड़ी खिलाकर मनाया गया गोवर्धन पूजन का पर्व