Top News
Next Story
NewsPoint

उत्तराखंड किसान मोर्चा ने विधायक के आवास पर दिया धरना, किसानाें की लड़ाई में कांग्रेस से मांगा साथ

Send Push

हरिद्वार, 28 सितंबर . सोलानी पुल निर्माण एवं किसानों की अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे उत्तराखंड किसान मोर्चा ने 25वें दिन कलियर विधायक के कैंप कार्यालय तक रैली निकाल प्रदर्शन किया. साथ ही विधायक को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने विधायक से कहा कि उनकी मांगों को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व तक लेकर जाए और केंद्र सरकार से इसके खिलाफ इस लड़ाई में साथ दें.

दरअसल, रुड़की तहसील परिसर में पिछले 25 दिनों से उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. शनिवार को मोर्चा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसील से विधायक कलियर फुरकान अहमद के रामपुर स्थित कार्यालय तक रैली निकाली. कैंप कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन के बाद उन्होंने विधायक को ज्ञापन साैंपा. इसमें सोलानी नदी पुल निर्माण के साथ स्मार्ट मीटर गांव में लगने का विरोध, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में नलकूपों की मुफ्त बिजली, इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया 106 करोड़ के भुगतान की मांग और बढेड़ी राजपुतान में खादर क्षेत्र के किसानों के लिए अंडरपास बनाने की मांग की है.

वहीं विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि वह किसानों के मुद्दों को सदन में उठाते आए हैं और अब स्मार्ट मीटर को लेकर वह अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मिलेंगे और इन मीटरों पर रोक लगाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी तो वह भी किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे. इस दाैरान जिलाध्यक्ष महकार सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, मोहम्मद आजम आदि मौजूद थे.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now