Top News
Next Story
NewsPoint

वायु प्रदूषण कम करने को दिल्ली सरकार ने शुरू किया पानी छिड़काव का विशेष अभियान

Send Push

नई दिल्ली, 1 नवंबर . दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में पानी छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया है. शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली वालों को बधाई देना चाहता हूं कि उनके प्रयासों के कारण दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को एक्यूआई 360 के आस-पास बना हुआ है और प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी मे जाने से रूक गया लेकिन अभी भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है. इसीलिए आज से दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए पानी छिड़काव का विशेष अभियान शुरू की है. दिल्ली में पानी का छिड़काव करने के लिए 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं. सभी 70 विधानसभा में दो-दो मोबाइल एंटी स्मोग गन से छिड़काव कराया जाएगा.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पायी है. सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है जैसे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान, पटाखों को लेकर जागरुकता अभियान आदि. एक्यूआई को देखते हुए आज से पूरे दिल्ली में सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में दो-दो मोबाइल एंटी स्मोग गन से छिड़काव कराया जाएगा. साथ ही साथ हॉटस्पॉट पर एक्स्ट्रा मोबाइल एंटी स्मोग गन लगाया गया है. मोबाइल एंटी स्मोग गन द्वारा 3 शिफ्ट में लगातार पानी का छिड़काव किया जाएगा.

गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से कहा कि प्रदूषण को नियत्रित करने में आपके सहयोग की जरूरत है. दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपको दिल्ली में कहीं भी धूल उड़ती दिखे, या किसी कंस्ट्रक्शसन साईट पर धूल उड़ती दिखे तो उसका फोटो खिंचकर ग्रीन दिल्ली ऐप पर डाल दें. अगर आप के आस-पास कहीं आग लग रही है या कहीं धुआं निकल रहा है तो उसका भी फोटो खिंचकर ग्रीन दिल्ली ऐप पर हमें भेंज दें, सम्बंधित विभाग उसपर तुरंत कार्रवाई करेगा. रेडलाईट होने पर अपनी गाड़ी को आफ कर दें. आप सभी के सहयोग से दिल्ली सरकार 24 घंटे दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि जिस प्रकार हम सबने मिलकर दिल्ली में दिपावली के बाद प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफल रहे हैं आगे भी सफल होंगे.

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो मोबाइल एंटी स्मोग गन द्वारा तीन शिफ्ट में लगातार पानी का छिड़काव किया जाएगा.

—————

/ कुमार अश्वनी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now