Top News
Next Story
NewsPoint

प्रधानमंत्री ओली का चीन दौरा महज औपचारिकताः सीपीएन-यूएमएल

Send Push

काठमांडू, 9 नवंबर . नेपाल में सत्तारूढ़ सीपीएन (यूएमएल) ने शनिवार को बैठक कर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रस्तावित चीन दौरे पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में खुद पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चीन के अपने प्रस्तावित दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा की. ओली का चीन दौरा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है.

पार्टी प्रवक्ता प्रदीप ज्ञवाली ने बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि इस बार का प्रधानमंत्री ओली का चीन दौरा महज औपचारिकता ही है. इस दौरे में चीन के साथ हुए पुराने समझौते की समीक्षा की जाएगी. अब तक हुए पुराने समझौते के कार्यान्वयन पर भी बातचीत होगी.

बीआरआई के कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर से जुड़े सवाल पर ज्ञवाली ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि इस बार का चीन दौरा सिर्फ औपचारिकता तक ही सीमित रहने वाला है. प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ तीन दिनों का होगा. इस दौरान ओली चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय बैठक के बाद वापस आ जाएंगे.

प्रवक्ता ज्ञवाली ने कहा कि वर्ल्ड ऑर्डर बदल रहा है ऐसे में नेपाल अपनी विदेश नीति को लेकर बहुत ही सतर्क है. प्रधानमंत्री का पहला औपचारिक विदेश दौरा चीन होने का मतलब चीन के प्रति अधिक झुकाव नहीं है. ज्ञवाली ने दावा किया कि नेपाल अपने दोनों पड़ोसी देशों भारत और चीन के साथ संतुलित एवं समान रिश्ते रखने की नीति का पालन करता है.

—————

/ पंकज दास

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now