जयपुर, 13 नवंबर . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में प्रदेश की सातों विधानसभा की देवतुल्य मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई है. ऐसे में प्रदेश के मतदाताओं का आभार और मतदान प्रतिशत से स्पष्ट हो गया कि चुनाव परिणाम इस बार विपक्ष के लिए चौंकाने वाले आएंगे. भाजपा सभी सातों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यों के आधार पर इस बार उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार किया गया था. भाजपा ने विकास की राजनीति को बढ़ावा दिया और इसका सुखद परिणाम यह है कि जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों पर मतदान किया है. मतदान का प्रतिशत सुबह से बेहतर रहा है, एक चौथाई मतदान तो सुबह 11 बजे तक हो गया. इसके बाद लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. शाम 5 बजे तक 65 फीसदी मतदान होना और मतदान केंद्रों पर लंबी कतार होना, इस बात का संकेत है कि भाजपा प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत हो रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि भाजपा का प्रयास है शत प्रतिशत मतदान हो. इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों के साथ सरकार के स्तर पर भी पहले मतदान फिर जलपान का नारा देकर प्रयास किए गए. भाजपा ने उपचुनावों की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश कार्यालय में स्टेट कंट्रोल रूम स्थापित किया था. कंट्रोल रूम में बैठकर मैंने सभी सीटों का फीडबैक लिया और भाजपा कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील भी की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन में भी सरकार के प्रति उत्साह नजर आया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिनभर हैश टैग ‘‘सातों सीटें भाजपा को‘‘ ट्रैंड करता रहा. भाजपा निश्चित रूप से सभी सीटें जीतेंगी.
—————
You may also like
मजेदार जोक्स: अपने वकील पति से पत्नी ने कहा
Credit Card Fees: इस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली फीस को लेकर किया बड़ा ऐलान, तुरंत करें चेक
'मन की बात' से ख्याति प्राप्त उधमपुर के कलाकार गौरीनाथ को केंद्रीय मंत्री ने भेंट किया नया 'सारंगी' वाद्य यंत्र
आठ दिसम्बर को होने वाली यूपी उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 अगले सूचना तक स्थगित
हिरासत में मौत के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को मुआवजे के निर्देश