प्रतापगढ़, 17 नवंबर . प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात बारात में हुए विवाद में दो युवकों को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. डीजे पर नाचने के दौरान विवाद हुआ.
बारात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बारातियों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की मौत हो गई. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस पूछताछ के लिए बारात पक्ष के पंद्रह लोगों को थाने ले गई है. पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी कराई गई.
लालगंज कोतवाली के चकौडिय़ा गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी. शनिवार को बारात चकौडिय़ा आई थी. रात 11 बजे के करीब द्वारचार के लिए बाराती नाचते गाते रवाना हुए. इसी बीच नशे में धुत बारातियों में डांस के दौरान विवाद होने लगा.
डांस के दौरान ही बारातियों को एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा. इसी बात को लेकर बारातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. घटना में दूल्हे के रिश्तेदार सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी पवनदीप (25)पंजाब के जालंधर निवासी इंद्रप्रीत सिंह (32) एवं पचीस वर्षीय विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी पर आधी रात लालगंज कोतवाली नीरज कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए भिजवाया. बाद में घायल पवनदीप की जिला अस्पताल एवं इंद्रप्रीत प्रयागराज एसआरएन पहुंचने पर मौत हो गई. इधर पुलिस करीब पंद्रह बारातियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है.
बारातियों में मारपीट के चलते शादी रुक गई. बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी कराई गई. रात भर गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा. रविवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्ष पश्चिमी संजय राय मौक पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई और पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
/ दीपेन्द्र तिवारी
You may also like
महिला बिग बैश लीग में पांच विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की गेंदबाज बनीं लूसी हैमिल्टन
17 नवम्बर को बन रहा है महासंयोग इन राशि वाले जातकों पर होगी धन वर्षा
Within 100 Kms Noida: रोज ऑफिस जाकर हो गए हो बोर, ये है नोएडा के बेहद पास बेस्ट घूमने की जगह
ट्रक ने भैंसा बुग्गी में मारी टक्कर, युवक व भैंसे की मौत
केदारनाथ धाम में सफाई अभियान शुरू