धमतरी, 8 नवंबर .धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के सरकारी आवास दीपावली की रात चोरी हो गई. जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाना मगरलोड में चार नवंबर को दर्ज कराई गई. प्रार्थी लक्ष्मी टांडे पति कैलाश टांडे चतुर्थ वर्ग राजस्व विभाग अस्थाई निवास वार्ड क्रमांक चार सुभाष चंद्र बोस वार्ड नगर पंचायत मगरलोड जिला धमतरी में विभाग द्वारा आवंटित सरकारी आवास में अपनी परिवार के साथ निवास करती है.
तीस अक्टूबर की शाम अपनी ड्यूटी से आने के बाद दिवाली मनाने अपने परिवार पति एवं दो बच्चों के साथ अपनी पैतृक निवास ग्राम कौदकेरा जिला गरियाबंद चली. गांव से लौटने के बाद चार नवंबर कोसरकारी आवास पहुंची तो पता चला की आवास के पीछे दरवाजा टूटा हुआ था, अंदर जाने के बाद देखे तो कमरे का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. आवास का टीवी एवं चांदी की कीमती सामान गायब था. तुरंत इसकी लिखित सूचना तहसीलदार एवं आवास से 100 मीटर की दूरी पर लगे थाना में दी गई. सूचना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी चाेरों का पता नहीं है.
इस घटना के बाद वहां पर निवास करने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवार सहमे हुए हैं. राज्य शासन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के रहने के लिए शासकीय आवास निर्माण किया गया है. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व कार्यालय सहायक के लिए आवास निर्माण किया गया हैं. लेकिन यहां पर तहसीलदार नायब तहसीलदार, लिपिक के आवास कई वर्षो से खाली पड़ा हैं. इस आवास में अधिकारी कर्मचारी नहीं रहने से देखरेख के अभाव में आवास कबाड़ तो हो ही रहा है, साथ ही इस मकान के खिड़की दरवाजे को चोर चोरी करके ले जा रहे हैं.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
IPL मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगेगी 20 करोड़ से ज्यादा की बोली
Sonali Raut Bikini Sexy Video: प्रिंटेड बिकनी पहन सोनाली ने पानी में लगाई आग, स्वीमिंग पूल का सेक्सी वीडियो वायरल
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी पर एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया
'जल जीवन मिशन योजना' ने बदल दी झाबुआ जिले के मातापाड़ा के लोगों की जिंदगी, सभी पीएम मोदी का कर रहे धन्यवाद
New Maruti Suzuki Dzire Sets New Safety Benchmark with Five-Star Global NCAP Rating