Top News
Next Story
NewsPoint

लेबर कार्ड के प्रति जागरूकता लाने को लेकर नुक्कड़ नाटक का हुआआयोजन

Send Push

भागलपुर, 4 नवंबर . श्रम संसाधन विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार के सौजन्य से

श्रम संसाधन विभाग की भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत

भवन, सड़क, बांध, पुल-पुलिया निर्माण से जुड़े सभी प्रकार के श्रमिकों सहित अन्य

संबंधित मजदूरों को 16 प्रकार की योजनाओं के लाभ प्रदान वाली योजना के प्रचार

प्रसार के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन घंटाघर चौक पर सोमवार को नुक्कड़ नाटक का

आयोजन किया गया.

कला कुंज बिहार के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत एवं संगीत के

माध्यम से लोगों को बताया गया कि योजना का लाभ प्राप्त करने कि 18 वर्ष से 60 वर्ष

तक के संबंधित मजदूरों का लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाया जाता है. किसी भी वसुधा केंद्र/

ग्राहक सेवा केंद्र पर 50 रुपए में 5 वर्षों के लिए मजदूरों का ऑनलाइन निबंधन हो

जाता है. लेबर कार्ड बन जाने पर मजदूर को औजार खरीदने के लिए 15000 रुपए, घर

मरम्मती के लिए 20000 रुपए, साइकिल क्रय करने के लिए 3500 रुपए की सहायता राशि

प्रदान की जाती है.

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक 5 वर्ष पर लेबर कार्ड का नवीकरण करना

अनिवार्य है. जिस पर 30 रुपएमात्र लगता

है. कलाकारों द्वारा बाल श्रम उन्मूलन पर भी नाटक की प्रस्तुति दी गई. बताया गया

कि 14 वर्ष तक के बच्चों से किसी भी प्रकार का कार्य करवाना तथा 14 से 18 वर्ष तक

के बच्चों से खतरनाक उपक्रमों में कार्य करना प्रतिबंधित है. इस मौके पर उपस्थित

श्रम अधीक्षक भागलपुर कुमार नलिनी कांत द्वारा बताया गया कि अन्य सभी मजदूर की

स्वाभाविक मृत्यु पर 2 लाख रुपए बिहार शताब्दी योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाता

है. यह लाभ प्रदान करने के लिए निबंधन की आवश्यकता नहीं है. इसका आवेदन ऑनलाइन भी

किया जा सकता है या संबंधित प्रखंड के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी से संपर्क कर यह

लाभ प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना के

अंतर्गत राज्य के बाहर काम करने वाले दुर्घटना से मृतक मजदूर को वहां से लाने की

जिम्मेदारी श्रम संसाधन विभाग की है साथ ही उन्हें 02 लाख रुपए का सहायता राशि

प्रदान की जाती है. मौके पर संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता

द्वारा भी उपरोक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई.

/ बिजय शंकर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now