Top News
Next Story
NewsPoint

शह और मात के खेल में एमडीएस के विद्यार्थियों का वर्चस्व कायम

Send Push

एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई और आरबीएसई शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है. इन विजेता प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

आरबीएसई जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 शतरंज प्रतियोगिता में धन्नजय, तेजेन्द्र, यक्षित, येदान्त, विनित, कियाना, वीरा, निविशा, चार्वी, मोरल और अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता में शिखर, मितांश, अंशुल, युवराज, सम्पूर्ण, भव्या, शिवांशी, नित्या, सयैद, खनक ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. वहीं, अंडर-19 शतरंज में पार्थ, भाविक, लवित्र, निरल, काव्य, विदुषी, वैशाली, अक्षरा, केनिशा और प्रिंसी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद राज्य स्तर पर चयनित शतरंज खिलाड़ियों में शिखर कर्ण, भव्या माहेश्वरी, विदुषी खुरदिया, पार्थ भारद्वाज, कियाना परिहार, वीरा कागे, धन्नजय शुक्ला ने हिस्सा लिया, जिनमें से शिखर कर्ण और भव्या माहेश्वरी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले शतरंज शिविर के लिए हुआ है.

इसके अलावा, सीबीएसई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-19 छात्रा वर्ग में विदुषी खुरदिया, भव्या माहेश्वरी, प्रिंसी दोशी, वैशाली मिश्रा और अंडर-17 छात्रवर्ग में शिखर कर्ण, मितांश साहू, धैर्य चौधरी और युवराज जैन ने बेहतरीन खेल दिखाया. इन सभी विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर विजय के बाद राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.

एमडीएस विद्यालय के निर्देशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now