श्योपुर, 13 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पहुंचकर कांग्रेस नेताओं द्वारा चुनाव में की जा रही गुंडागर्दी, अनुचित दबाव की राजनीति और भ्रमित किए जाने के षड्यंत्रों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष काे प्रशासन द्वारा चुनाव आचार संहिता के कारण विजयपुर विधानसभा की सीमा पर रोका गया तो नियमों का सम्मान करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ वहीं जमीन पर उतरकर चुनाव का हाल जाना.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. कांग्रेस की गुंडागर्दी व दबाव की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मैं विजयपुर की सीमा पर आया हूं. चुनाव को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस ने आदिवासियों पर अत्याचार किए. किसी भी आदिवासी भाई बहन पर अत्याचार होगा तो भाजपा उनके साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा नियमों का पालन करती है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसे तोड़ा है उन पर चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी विजयपुर में कांग्रेस के बाहरी नेता कैसे मौजूद रहे, उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा के मतदाताओं का आभार जताया.
विजयपुर में कांग्रेस दबाव की राजनीति कर रही
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस को हार का आभास हो गया है. कांग्रेस ने हार की बौखलाहट में योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई-बहनों के प्रति दबाव की राजनीति करने के लिए गुंडागर्दी, झूठ और तुष्टीकरण की राजनीति का सहारा लिया है. कांग्रेस जब भी चुनाव हारने लगती है, इसी तरह गुंडागर्दी का सहारा लेती है, लेकिन विजयपुर की जनता भाजपा और गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ है. भाजपा कार्यकर्ता और विजयपुर विधानसभा की जनता कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देने के लिए तैयार है.
चुनाव आयोग जीतू पटवारी के कहने पर नहीं, कानून के अनुसार काम करेगा
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर के पास रूककर चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तब-तब षडयंत्रों का सहारा लेती है. निर्वाचन आयोग जीतू पटवारी के कहने पर नहीं कानून के अनुसार काम करेगा. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता विजयपुर में कैसे रूके?, कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है, जिसकी वजह से मुझे विजयपुर की सीमा तक आना पड़ा. कांग्रेस के गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर षडयंत्रपूर्वक कांग्रेस ने हमला कराया. कांग्रेस द्वारा षडयंत्रपूर्वक कराए गए हमले में पीड़ित आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उनके साथ खड़ी है.
मतदाताओं के प्रति जताया आभार
विष्णुदत्त शर्मा ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है, वह अभूतपूर्व है. प्रत्येक आयु वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया. उन्हाेंने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं का यह उत्साह लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को दिखाता है. वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सक्रिय भागीदारी के लिए मतदाताओं का अभिनंदन करती है. प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार जताया है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
14 नवम्बर को बजरंगबली जी की तरह ताकतवर होंगे ये राशि वाले लोग
Honda Activa EV Set to Revolutionize India's Two-Wheeler Segment
साली के ससुराल रोज-रोज आता था जीजा, एक दिन सास ने देख ली करतूत, फिर…
OnePlus Ace 5 Expected to Launch Next Year: Here's What to Expect
बॉलीवुड के ये 5 सितारे बरसों से हैं गायब, परिवार ने भी छोड़ दी आस, जिंदा हैं या नहीं, कोई नहीं जानता