नई दिल्ली, 13 नवंबर . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को सिलवासा में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, झंडा चौक का लोकार्पण किया और एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया.
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर का लोकार्पण करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है. उन्होंने कहा कि यूटी प्रशासन ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए 2018 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत की गई और 2022 में निफ्ट की स्थापना की गई. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये प्रयास यूटी के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेंगे.
राष्ट्रपति ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर बहुत समृद्ध है. इसी वजह से यह संघ राज्य क्षेत्र एक अच्छा पर्यटन स्थल हैं. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पर्यटन में विस्तार से रोजगार की नई संभावनाओं का सृजन होता है. अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलना हमें और उदार तथा संवेदनशील बनाता है.
राष्ट्रपति ने कहा कि दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के लोगों ने जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है, वह हमेशा उनकी यादों में अंकित रहेगा. उन्होंने इस केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
राष्ट्रपति ने सिलवासा में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर का लोकार्पण किया
समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों को मिलेंगी सस्ती दवाएं, पीएम मोदी का जताया आभार
मासूम से 'जिगरी दोस्त' संग वर्कआउट करती दिखीं मलाइका अरोड़ा
आईपीएल 2025 से पहले पार्थिव पटेल गुजरात टाइटन्स के सहायक और बल्लेबाजी कोच बने
चीन की तरह ही भारत भी इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा उत्पादक बनकर उभरेगा : मार्क मोबियस