Top News
Next Story
NewsPoint

साइबर ठगों से वापस कराए गए पीड़ित के खाते में एक लाख से अधिक रुपये

Send Push

कानपुर, 18 नवंबर . घरेलू समान की खरीदारी के नाम पर डेबिट कार्ड से ठगी करने वाले से साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम पीड़ित के खाते में 1 लाख 27 हजार 468 रुपये वापस कराने में कामयाबी पायी. यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने दी.

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के फीलखाना थाना क्षेत्र के चावल मंडी चौक निवासी प्रदीप कुमार मेहरोत्रा के नम्बर पर एक अनजान नम्बर से फोन आया. उसने बताया कि मैं जियो मार्ट से बात कर रहा हूॅं, उसके बाद बगैर जानकारी के उनके खाते से 147000 रुपये कट गए. जब उसे आशंका हुई कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई. इस पर उसने तत्काल क्राइम ब्रांच थाने में आकर तहरीर दी. साइबर थाने की पुलिस टीम उनकी तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस संबंध में संबंधित बैंक से पत्राचार कर पीड़ित के खाते में 1 लाख 27 हजार 468 रुपये वापस कराया. पीड़ित ने खाते में पैसा वापस मिलते ही साइबर सेल को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कानपुर वासियों से अपील किया है कि किसी भी अनजान नम्बर से फोन करने वाले व्यक्ति को अपने खाते का कोड एवं ओटीपी न बताएं. नहीं तो आप साइबर ठगी के शिकार हो जाएंगे.

—————

/ रामबहादुर पाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now