पांच नवंबर मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालयों पर सक्रिय सदस्यों की सूची होगी चस्पा
गोरखपुर, 4 नवंबर . देश में सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. इसलिए भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने कार्य व्यवहार में संगठन को ही सर्वोपरि मानता है. बाकी दल जैसे कांग्रेस, सपा, बसपा एक परिवार से संचालित होने वाली पार्टियां हैं. यहां किसी व्यक्ति विशेष के परिवार का ही वर्चस्व होता है.
उक्त बातें गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही.
उन्होंने वर्तमान में संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत चल रहे सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में 30 लाख से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसमें करीब 28 लाख ऑनलाइन और ढाई लाख ऑफ लाइन सदस्यता लोगों ने ली है. इसी क्रम में पांच नवंबर मंगलवार को सक्रिय सदस्यों की मंडल वार सूची भाजपा के जिला कार्यालयों पर चस्पा की जाएगी. संगठन पर्व 2024 के तहत पार्टी का प्राथमिक सदस्यता अभियान बीते दो सितंबर से प्रारंभ हुआ था, जो आगामी 20 नवंबर तक चलेगा. इसी बीच 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान भी चलाया गया. अब पांच नवंबर को सक्रिय सदस्यों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन पर्व 2024 की अगली कड़ी को कार्य रूप देने के लिए बीते 28 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई थी. अब 6, 7 और 8 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला और 15 नवंबर तक मंडल स्तर की कार्यशाला आयोजित होगी. इसके बाद पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फिर दिसंबर माह में मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस मौके पर क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख, पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन मौजूद रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
उत्तरकाशी : खाई में ट्रक गिरने से एक की मौत
Donald Trump Wins 2024 Election: A Triumphant Return to the White House, Musk Called “A Star”
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के चलते शायद सीए ने गेंद विवाद मामले को दबा दिया : वार्नर
राजपूताना की शान राजस्थान का दुर्लभ रत्न, वीडियो में देखें सिक्स सेंस फोर्ट का गौरवशाली इतिहास
5 साल की वारंटी और 160 किमी की रेंज के साथ आज ही घर लाएं Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹9000 के डाउन पेमेंट पर