मानवता की सेवा को समर्पित है डेरा ब्यास: नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 5 नवंबर . राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख तथा गद्दीनशीन गुरू मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा भी मौजूद रहे.
राधा स्वामी संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों तथा राधा स्वामी ब्यास के संरक्षक व संत सतगुरू जसदीप सिंह गिल का सीएम आवास पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, उनकी पत्नी सुमन सैनी तथा अन्य परिजनों ने स्वागत किया. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने साेशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाेस्ट किया, आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पहुंचने पर नायब सिंह ने सपरिवार ‘राधा स्वामी सत्संग, ब्यास’ के डेरा प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्वागत सत्कार कर उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया.
उन्हाेंने लिखा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में संत-महापुरुषों का अतुलनीय योगदान हमेशा से ही रहा है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा मानवता की सेवा और सामाजिक सद्भाव हेतु निरंतर किए जा रहे कार्य अपने आप में अद्भुत और प्रेरणादायी है. आप संत जनों का आशीर्वाद प्रदेश के मेरे परिवारजनों बना रहे व उनकी सुख और समृद्धि को फलीभूत करें.
—————
शर्मा
You may also like
ऐतिहासिक सफलता के पीछे न्यूजीलैंड की अनुकूलन क्षमता : एजाज पटेल
Birthday Special: विराट कोहली ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं कई रिकॉर्ड, इनका टूट पाना है मुश्किल
कमाल का है ये नशेड़ी जानवर! दिमाग लगाकर एक कीड़े से करता है नशे का जुगाड़, चौंका देगा दोनों का कनेक्शन
लोगों ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है: अमर कुमार बाउरी
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और कमला हैरिस की वो ख़ूबियां, जिनसे मिल सकती है जीत