धमतरी, 16 नवंबर . जल शुद्धिकरण संयंत्र के कार्यों के बेहतर संचालन को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने शनिवार 16 नवंबर को महिमा सागर वार्ड स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने नौ एमएलडी फिल्टर प्लांट: दिसंबर तक सिविल वर्क पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में धमतरी की जल आपूर्ति प्रणाली को प्रदेश में सबसे बेहतर बनाया जाए. इसके लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा और जल संरक्षण के प्रयासों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान प्लांट में मौजूद उपकरणों, पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया और जल भंडारण व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. उन्होंने प्रत्येक कार्य को गंभीरता से परखा और यह सुनिश्चित किया कि जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने नौ एमएलडी निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का विशेष रूप से निरीक्षण किया. यह प्लांट धमतरी की जल समस्याओं को स्थायी समाधान प्रदान करने की दृष्टि से बनाया जा रहा है. उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गति और गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को सिविल वर्क दिसंबर 2024 तक पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. कहा कि, किसी भी प्रकार की देरी या गुणवत्ता में कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने इस प्लांट के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे मानक स्तर का पालन करें. जलआपूर्ति के हर चरण में उच्चतम गुणवत्ता बनाए रखना आवश्यक है. अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें और हर पहलू का ध्यान रखें. पानी की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. जल शुद्धिकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करें. पानी के नमूनों की समय-समय पर जांच की जाए.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप, उप अभियंता कमलेश ठाकुर, लोमस देवांगन, नमिता नागवंशी, टिकेंद्र साहू, ऐश्वर्या दीवान आदि मौजूद रहे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
मुस्लिम समूह कांग्रेस और एमवीए से मिलकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं : किरीट सोमैया
बुरा समय का हुआ अंत 17 नवम्बर को चमकेगा इन 2 राशियों का भाग्य
Guru Pradosh Vrat 2024 अनजाने में भी न करें ये गलतियां, जीवनभर उठाना पड़ेगा कष्ट
झारखंड में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार, मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा
सिर्फ 5.75 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छापे थे 76 करोड़, हफ़्तों या महीनों नहीं सालों तक बड़े परदे पर किया राज