-संकठा, सिंधिया, मणिकर्णिकाघाट निर्माल्य को कूड़ेदान तक पहुंचाया
वाराणसी, 17 नवम्बर . देव दीपावली पर्व बीतने के बाद गंगा तट पर बिखरे धार्मिक निर्माल्य को बटोरने के लिए नमामि गंगे ने रविवार को अभियान चलाया. इसमें महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों ने भी पूरा साथ निभाया. कार्यकर्ताओं के साथ बटुकों ने संकठा घाट, सिंधिया घाट से मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे पड़े हुए निर्माल्य, पॉलीथिन, कपड़े चुनरी एवं धार्मिक तस्वीरें इत्यादि को बटोर कर नगर निगम के कर्मचारियों के सुपुर्द किया. इस दरम्यान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल के संयोजन में वेदपाठी बटुकों के साथ जनता ने भी स्वच्छता का प्रण लिया. द्वादश ज्योतिर्लिंगों एवं गंगाष्टकम का पाठ करके स्वच्छता के लिए आग्रह किया गया. कार्यक्रम में राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारत के राष्ट्रीय जीवन का स्पंदन है. जन्म से लेकर मृत्यु तक के सारे संस्कार हम गंगा तट पर करते हैं. गंगा हमारी आस्था के साथ करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन भी हैं. देव दीपावली पर हमने गंगा तट पर ढेर सारी खुशियां बटोरीं परंतु कई तरह की गंदगी भी हम गंगा तट पर छोड़कर चले गए. ऐसे में जनमानस से निवेदन है कि गंगा हमारी हैं गंगा के घाट हमारे हैं, अतः इनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है. आयोजन में बटुक आशुतोष पाण्डेय, हर्षित तिवारी, कृष्णा दुबे, राजवीर तिवारी, शुभम शुक्ला, आलोक पाण्डेय, विनीत चौबे, सोनल पाठक, आर्यन पाण्डेय ने भागीदारी की.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Diljit Dosanjh Takes a Stand Amid Telangana Legal Notice Drama at Hyderabad Concert
गुजरात : मुख्यमंत्री ने धंधुका विधानसभा क्षेत्र में 246.31 करोड़ रुपये के 184 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
पाटण में एमबीबीएस छात्र की मौत पर उठे सवाल, सीनियरों ने ली थी रैगिंग
जीडीसी हीरानगर और दयानंद पीजी कॉलेज कानपुर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
मन्हास जसरोटिया ने जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में चलाया सदस्यता अभियान, 8800002024 नंबर पर करें मिस कॉल