Top News
Next Story
NewsPoint

अहित्याबाई के योगदान को समझने के लिए उनके अंतर्बोध को समझना जरूरी : मनोजकांत

Send Push

लखनऊ, 20 नवम्बर . नवयुग कन्या महाविद्यालय में पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रधर्म प्रकाशन के निदेशक मनोज कान्त तथाअतिथि वक्ता इतिहासविद् प्रो. रंजना मिश्र रहीं. मनोज कान्त ने लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकमाता के योगदान को समग्रता के साथ समझने के लिए उनके अन्तर्बोध तथा जीवन मूल्यों को समझना आवश्यक है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार देवी अहिल्याबाई ने राजशासन में कुटनीति और संवेदनसीलता का अद्भुत संतुलन स्थापित किया.

उन्होंने बताया कि उनकी राजशाही में लोकतान्त्रिक परम्पराओं की झलक मिलती है. उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर ने 300 वर्ष पूर्व महिला सशक्तीकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया. राजकिशोर,प्रान्त प्रमुख अवध प्रान्त ने लोक माता द्वारा महिलाओं तथा संस्कृति के संरक्षण के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. प्रशांत भाटिया ने लोक माता अहिल्या बाई को एक आदर्श महिला चरित्र बताया तथा छात्राओं को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. अतिथिवक्ता प्रो. रंजना मिश्रा ने लोक माता देवी अहिल्याबाई के विषय में इतिहास लेखन का एक विषद् तथा तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने भारतीय तथा विदेशी इतिहास लेखकों द्वारा अहिल्या बाई पर लिखी गई पुस्तकों की आलोचनात्मक समीक्षा की. उन्होंने तथ्यों तथा ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर सिद्ध किया कि लोकमाता अहिल्याबाई एक कर्तव्यनिष्ठ, न्यायप्रिय, धर्मपरायण महिला थीं, परन्तु उन्होंने राजधर्म को व्यतिगत धर्म से सदैव प्रथम वरीयता दी. अनन्य शिवभक्त होने पर भी उन्हओंने धर्म निरपेक्ष राजनीति अपनायी.

नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई भारतीय नारी के अदम्य साहस और संघर्षशीलता की प्रतीक है, जिन्होंने 28 वर्ष तक मालवा पर शासन कर यह सिद्ध किया कि भारतीय महिलाओं की क्षमता का न केवल सम्मान था, बल्कि उन्हें समान अवसर भी प्राप्त हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुषमा त्रिवेदी ने किया. आयोजन में प्रो.नीतू सिंह, डाॅ. नेहा अग्रवाल, डॉ. अरिमा पाण्डे, डॉ. सीमा पाण्डे, डॉ. मनीषा बडीनिया आदि ने सहयोग प्रदान किया. महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं तथा नवयुग इण्टर कॉलेज की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की.

/ उपेन्द्र नाथ राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now