बेमेतरा/रायपुर, 14 नवंबर . बेमेतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साजा के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी तिर्की ने बताया कि पीड़ित दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल, ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा ने एसीबी रायपुर में साजा के एसडीएम द्वारा जमीन डायवर्सन करने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ब्यूरो से की थी.
शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित पीड़ित की माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था. लेकिन एसडीएम साजा, टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए एक लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और फिर एसडीएम को 20 हजार रुपये रिश्वत देने पर सहमत किया गया . दस हजार रुपया दिवाली के पहले एडवांस के रूप में दिया गया. जबकि आज गुरुवार बकाया 10 हजार रुपया लेते हुए टेकराम माहेश्वरी पिता जुगत राम माहेश्वरी उम्र 59 व उनके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह बघेल पिता छोटू राम उम्र 56 को रंगे हाथों पकड़ा गया.
आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है. प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य