सोनीपत, 14 नवंबर . फिलिपिंस
में आयोजित 2024 आईसीएफ ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप में कास्य पदक जीतने वाले भारतीय
खिलाड़ियों का गुरुवार को लघु सचिवालय में सम्मान किया गया. उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
ने अंतर्राष्ट्रीय कैनोइंग खिलाड़ी सूबेदार बिजेन्द्र सिंह, हिमांशु खासा, भुंडू राम
और अरुण लाकड़ा को मेडल पहनाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उपायुक्त
ने इन खिलाड़ियों की उपलब्धि को प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि
उन्होंने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी
भविष्य में और भी कड़ी मेहनत कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लौटेंगे. साथ ही, उन्होंने
जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों को हर प्रकार का खेल सामान उपलब्ध
कराया जाए ताकि उनकी तैयारी में कोई रुकावट न आए.
उपायुक्त
ने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही
है, जिनमें नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियां शामिल हैं. उन्होंने युवाओं को खेलों में
भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने
बच्चों और अन्य युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें.
कोच
सूबेदार बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि उपायुक्त और जिला प्रशासन की सहायता से टीम को
विदेशी गुणवत्ता वाली नौकायान उपलब्ध कराई गई, जिससे खिलाड़ी बेहतर तैयारी कर सके.
उन्होंने कहा कि यह सफलता जिला प्रशासन के सहयोग से ही संभव हो पाई है. इस कार्यक्रम
में डीडीपीओ जितेंद्र कुमार और जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित रहे.
—————
परवाना
You may also like
रात को सोने से पहले ले लें इसकी दो बूंद, फिर मिलेगा गजब का...
Honda Monkey Bike: Small in Size, Grand in Legacy
मणिपुर के 5 जिलों में फिर लागू हुआ AFSPA, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
दिल्ली में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 11 देश ले रहे हैं हिस्सा
पीकेएल 11: जीत की राह पर लौटने से आत्मविश्वास से लबरेज है गुजरात जायंट्स