Top News
Next Story
NewsPoint

सीतापुर में दीपक जलाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, छह गिरफ्तार

Send Push

सीतापुर, 01 नवंबर . जनपद के इमलिया थाना क्षेत्र सुलतानपुर में दीपावली की रात दीपक जलाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने दीपक जलाने का विरोध किया और मारपीट में दीपक जला रहा युवक घायल हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे समुदाय के आरोपित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्राम रोहिल्ला निवासी मनोज कुमार ने थाने में दी तहरीर के मुताबिक छोटा भाई पंकज दीपावली की रात घर के बाहर दीपक को जला रहा था. इसी दौरान पड़ोसी रियाज, इदरीश, हारून, हारूफ़, रोजाली, रिहान, खलील, सलीम, पीर मोहम्मद, कलीम, दुन्ना और कय्यूम आकर दीपक जलाने को मना करने लगे. इस पर भाई पंकज ने विरोध किया और कहा कि आज दीपावली है दीपक तो जलेगा ही, यह कहते उपरोक्त सभी लोगों ने पंकज के साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर आगे की कार्रवाई की तो जान से मार देंगे. मारपीट में छोटा भाई पंकज घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिले और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रशासन और शासन में बात रखकर आरोपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.

मामले में इमलिया थाना प्रभारी दयाशंकर ने शुक्रवार को बताया कि तहरीर के आधार पर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामला शराब के नशे में दूसरे के घर के सामने दीपक जलाने का है, फिलहाल जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि गांव में फोर्स बल तैनात कर दिया गया है और शांति व्यवस्था कायम है.

/ अजय सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now