भागलपुर, 17 नवम्बर . भाजपा द्वारा जिला संगठन पर्व सह कार्यशाला का आयोजन रविवार को रानी तालाब स्थित पार्टी कार्यालय किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि संगठन चुनाव अधिकारी विजय शंकर ने भाग लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार और संचालन जिला महामंत्री विजय कुशवाहा ने किया. जिला संगठन चुनाव प्रभारी विजय शंकर ने कहा कि भाजपा संगठन का चुनाव एक पर्व की तरह मनाया जा रहा है और इस बार चुनाव की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तत्पर रहकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि 18 से 25 नवंबर तक बूथों का गठन किया जाएगा और उसके बाद मंडल का गठन किया जाएगा.
इस प्रक्रिया में सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए बूथ स्तर से जिला और प्रदेश स्तर पर चुनाव होना है. सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर संगठन मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा. एमलसी डॉ एनके यादव ने बूथ इकाइयों के गठन पर जोर देते हुए कहा कि यह कार्य संगठन की रीति-नीति को ध्यान में रखकर करना है. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सतत चलना, समन्वय बनाकर चलना, संवाद बनाकर चलना और परिवार बनाकर चलना यह भाजपा का संस्कार है और जिसका विश्व में भाजपा के अलावा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार उत्तम प्रशासन, सुशासन एवं विकास के साथ देश की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि संगठन महापर्व में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक हमारी सभी संगठनात्मक इकाइयां सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी हों इसका हमें प्रयास करना होगा. कार्यशाला में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव मुन्ना, रूबी दास, मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, खुशबु कुमारी, सुनीता गोस्वामी, जिला सदस्यता प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, गौतम चौधरी, आशीष सिंह, प्रतीक आनंद, शशि मोदी, पंकज, अनामिका ठाकुर, आरती यादव, अमरजीत, लक्ष्मी कुशवाहा श्रवण आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
/ बिजय शंकर
You may also like
वैश्विक स्तर के प्रभावों से निपटने में सक्षम है भारतीय अर्थव्यवस्था : आरबीआई गवर्नर
जापान: यामागुची में दो नावों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
एसडीएम थप्पड़ कांड : आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
17, 18 और 19 नवम्बर को मिलने वाली है इन राशियों को खुशखबरी
Chandrayaan Narrowly Avoids Major Collision: ISRO's Stellar Maneuver Saves the Day