जयपुर, 17 नवंबर . राजस्थान में मौसम पलट रहा है. प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. उत्तर भारत में हो रही बारिश-बर्फबारी से राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कोल्ड-डे जैसा मौसम हो गया है. उत्तर भारत में हो रही बारिश-बर्फबारी के असर से कई शहराें में रविवार सुबह घना कोहरा रहा. विजिबिलिटी 40 मीटर से कम रही. सीकर, जैसलमेर में सुबह कोहरा नजर आया. फतेहपुर में सीजन का पहला घना कोहरा छाया.
राज्य में इन दिनों रात में अभी भी सर्दी का असर कम है. यहां आम तऔर पर नवंबर मध्य तक सभी शहरों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाता है. लेकिन इस सीजन में अब तक 12 शहरों में ही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है. शनिवार को भीलवाड़ा, वनस्थली, सीकर, पिलानी, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. सबसे कम तापमान माउंट आबू में 9.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. श्रीगंगानगर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह वातावरण में दृश्यता बहुत कम रही. धुंध की वजह से दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ रही थी. जयपुर में आज रविवार सुबह से ठंडी हवा चल रही है. मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर का आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे गर्म दिन बाड़मेर में रहा. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस सीजन में अब तक 12 शहरों में ही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आए है.
—————
/ रोहित
You may also like
सवाल जवाब : मंत्र जप करने का लाभ नहीं मिल रहा तो अगली बार इन चीजों का रखें विशेष ध्यान
'इसके बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे', सौरव गांगुली ने हिटमैन को लेकर कह दी बड़ी बात
जहाजपुर चौथे दिन भी बंद, सब्जी-फल विक्रेताओं का समर्थन, आंदोलन जारी
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कोल्ड-डे जैसा मौसम
हिसार : कटा हुआ हाथ मिलने से सनसनी, क्षेत्रवासियों में दहशत