कोलकाता, 01 नवंबर . पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के गाजोल इलाके में शुक्रवार को एक युवक का मुण्डहीन शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह शव 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जंगल के भीतर मिला. मृतक के शरीर पर सिर्फ पैंट थी और उसका कटा सिर कुछ गज की दूरी पर पड़ा हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में इसे हत्या माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी पुलिस जांच कर रही है.
घटना गाजोल के देवतला इलाके की है. शुक्रवार सुबह जंगल में स्थानीय निवासियों ने युवक का शव देखा और आसपास खोजबीन करने पर सिर को कुछ गज की दूरी पर पाया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की गला काटकर हत्या की गई है. वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यह किसी दुर्घटना का परिणाम हो सकता है.
इलाके के निवासी विजय ने बताया, सुबह हमें जंगल में एक शव मिलने की खबर मिली. जाकर देखा कि शव एक तरफ और सिर दूसरी तरफ पड़ा हुआ है. पुलिस को सूचना दी गई और वे आकर शव को ले गए. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को अर्धनग्न अवस्था में देखा गया और उसके शरीर पर केवल एक पैंट थी. उसका बायां हाथ छाती के ऊपर रखा पाया गया और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. विजय ने कहा, मृतक ने सिर्फ एक बरमूडा पहना हुआ था और उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. यह हत्या भी हो सकती है या दुर्घटना भी. अंदाजा लगाना मुश्किल है.
इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर सबूतों की जांच की जाए. कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि यह नरबलि का मामला भी हो सकता है. पुलिस ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और मामले की जांच जारी है.
/ ओम पराशर
You may also like
खेलते समय बम विस्फोट में तीन किशोर घायल
राजेश कुमार सिंह बने नए रक्षा सचिव, पदभार संभाला
लोहरदगा में वन वोट फॉर टुडे-वन प्लांट फॉर टुमॉरो आयोजित
दाे दिन पहले जहां बछड़े का शिकार किया, वहीं पिंजरे में कैद हुआ लेपर्ड
विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार, समाज में वैमनस्य फैलाना कांग्रेस की फितरत : शिक्षा मंत्री