Top News
Next Story
NewsPoint

चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन सीसामऊ क्षेत्र में फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन करेंगे रोड शो, तैयारी पूरी

Send Push

—पुरखों का मकान बचाना है तो कमल का बटन दबाना है: प्रकाश पाल

कानपुर,17 नवम्बर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में शामिल होने वाले सीसामऊ क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने रविवार को मीडिया से कहा कि योगी ने जीत के अंतर में वृद्धि कर दिया. उपचुनाव प्रचार के अन्तिम दिन उॅंचाईयों पर पहुंच चुके फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर के सांसद रवि किशन सीसामऊ क्षेत्र में रोड शो करेंग. रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पुरवा की जनसभा, रामबाग से संगीत टाकीज तक रोड शो करके जीत के अंतर को बढ़ाने एवं कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने का काम कर दिया है. गोरखपुर सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जलूस बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से प्रारंभ करेगी जो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ राय पुरवा रामलीला मैदान पर समाप्त होगा .

प्रकाश पाल ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा में कई परिवार मुस्लिम अपराधियों के डर से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पलायन कर गए ऐसे में बंटेंगे, कटेंगे का नारा सही है. अगर पुरखों का मकान बचाना है तो कमल निशान का बटन दबाना है.

इरफान सीसामऊ विधानसभा में बांग्लादेशियों को बसाना चाहता है, इसलिए उत्पीड़न कर रहा था जो अब उसके जेल जाने व सजा मिलने से सिद्ध भी हो गया है. इस लिए हमने तय किया है कि जो पलायन कर गए परिवार है और उनका वोट यहीं पर है ऐसे हर मतदाता को बुलाकर वोट डलवाएं. काटने वाले वर्ग के लोग आतंकी लाते है. तीन तीन ट्रेनें पलटाने की साजिश कर चुके है तिरंगा का केक काटते है.

हर वर्ग का मत भाजपा को मिल रहा है. सिंधी, पंजाबी वर्ग भी पाकिस्तान से इसी कारण ही भाग कर आए हैं. इसलिए वो एकजुट रहेंगे तभी सुरक्षित होंगे. हर समाज को संघर्ष करना पड़ रहा है. 20 प्रतिशत हिंदू मतदाता यहां से पलायन कर गए. मैं भी एक बूथ संख्या का प्रवासी हूं. 1169 में 370 मतदाता पलायन कर गए. सरकार क्या कर रही है का जवाब देते हुए कहा कि मोदी बहुमत में आए तो सब खुश हुए थे. 2014 के बाद सुधार हुआ. 2024 में मोदी को जब कम सीटें मिलीं तो फिर उनके मंसूबे बढ़े. सपा शासनकाल में गुंडागर्दी से यह स्थिति बनी. धीरे-धीरे खतरे बढ़ रहे हैं. मतदान प्रतिशत बढाने के लिए हर 60 मतदाता पर एक प्रमुख लगाया गया है. सपा सरकार में पलायन हुआ था. अब रुका है. चुनाव बाद रोहिंग्या व बांग्लादेशी कितने सीसामऊ क्षेत्र में हैं, ये पता चल जाएगा.

सवाल के जवाब में कहा कि शिवपाल व डिंपल के रोड शो से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. अखिलेश की सभा फेल हुई तो वो अपनी इज्जत बचाने के लिए दोबारा नहीं आ रहे है डिंपल को भेज रहें, हिन्दू क्षेत्रों में आने की सपा नेता हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है .

भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हर सनातन समाज के संपर्क में है और मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है . वार्ता में जिला अध्यक्ष दीपू पाण्डेय क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा भी मौजूद रहे.

—————

/ रामबहादुर पाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now