Top News
Next Story
NewsPoint

गांधी, शास्त्री की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

Send Push

बीकानेर, 2 अक्टूबर . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस दौरान प्रभु दयाल गहलोत द्वारा बापू के प्रिय भजन और रामधुन प्रस्तुत की गई. रब्बान कोहरी ने इस्लाम, रोजलिम ने ईसाई, इंद्रजीत सिंह ने सिख तथा वरिता बैद ने जैन धर्म की प्रार्थना प्रस्तुत की.

इस माैके बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़, समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद हजारीमल देवड़ा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लेखाला, सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, बशीर अहमद, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त और विकास निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी आदि मौजूद रहे.

इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि महात्मा गांधी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया. युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाई है. यह हम सबके लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश के विकास में सकारात्मक सहयोग देना चाहिए.

इस दौरान नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इसके माध्यम से आमजन को साफ-सफाई रखने, खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने, ताजा भोजन खाने तथा हाथ धोने की सीख दी गई. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने चरखा चलाकर सूत काता. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इससे पहले सभी अतिथियों में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की.

—————

/ राजीव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now