जम्मू, 9 नवंबर . मूवमेंट कल्कि द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से चल रहा धरना-प्रदर्शन शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा. धरना स्थल पर संगठन के लोगों ने पवित्र गोपाष्टमी के पर्व को भी मनाया. जिसमें विशेष पूजा और कार्यक्रम आयोजित किए गए. अंबफला चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में संत समाज के प्रमुख सदस्य, ब्राह्मण सभा के नेता, मूवमेंट कल्कि के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
गोपाष्टमी के इस पावन पर्व पर धार्मिक नेताओं ने सत्संग का आयोजन किया जिसमें गौ संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया. संगठन के सदस्यों और उपस्थित भक्तों ने मिलकर पूजा की, आरती की और गौ सेवा में भाग लिया. सभी ने एकजुट होकर गौ माता की रक्षा और सम्मान का संकल्प लिया. इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे जिनमें महंत जस्मेर जंगम जी (समाधि मंदिर बाबा कृष्ण गिरी जी, विवेकानंद चौक), ब्राह्मण सभा के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा अपनी धर्मपत्नी सहित, बाबा रमेश जंगम, महंत ज्योति प्रकाश (राधा कृष्ण मंदिर, रूपनगर), बाबा खंडेश्वर जी शामिल थे. सभी संतों ने मूवमेंट कल्कि की इस पहल की सराहना की और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के समर्थन का आश्वासन दिया.
/ राहुल शर्मा
You may also like
Apple iPhone 18 Pro to Feature Groundbreaking Variable Aperture Camera, Ming-Chi Kuo Reveals
तेलंगाना राज्य में दूसरा व्यापक पारिवारिक सर्वेक्षण आज से शुरू
राज्य आंदोलनकारी समिति ने सादगी से मनाया स्थापना दिवस
पीएमश्री स्कूल में गढ़ा जा रहा है छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम भविष्य
कराते स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम