Top News
Next Story
NewsPoint

इस वर्ष चारधाम यात्रा की अवधि घटने के बाद भी तीर्थयात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

Send Push

– गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बढ़े डेढ़ लाख श्रद्धालु

– इस बार से 30 दिन अधिक थी पिछले वर्ष की यात्रा अवधि

– अगली यात्रा की तैयारियों के लिए अभी से जुटने का आह्वान

देहरादून, 3 नवंबर . यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का सत्र सकुशल संपन्न हो गया है. इस वर्ष का यात्राकाल पिछले वर्ष की तुलना में 30 दिन कम होने के बावजूद इन दोनों धामों में इस बार श्रद्धालुओं की दैनिक औसत संख्या 713 बढ़ी है. समान अवधि की तुलना करने पर भी इस बार दोनों धामों में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगभग डेढ़ लाख की वृद्धि हुई है.

गत वर्ष 22 अप्रैल 2023 को कपाट खुलने के बाद गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर 2023 को और यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर 2023 को बंद हुए थे. इस प्रकार गत वर्ष गंगोत्री में कुल 207 दिन और यमुनोत्री में 208 दिन की यात्रा अवधि रही. इस वर्ष 10 मई 2024 को कपाट खुलने के बाद 177 दिनों के अवधि के बाद गंगोत्री के कपाट गत दिन बंद हुए हैं और 178 दिनों के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए हैं. इस प्रकार पिछले वर्ष की यात्रा अवधि इस बार से 30 दिन अधिक थी.

इस वर्ष गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में कुल 15 लाख 30 हजार 28 तीर्थयात्रियों का पदार्पण हुआ और इन दोनों धामों में यात्रियों का दैनिक औसत 8620 रहा है. जबकि गत वर्ष 30 दिन अधिक अवधि के यात्राकाल में इन दोनों धामों में कुल 16 लाख 40 हजार 701 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था और प्रतिदिन औसतन 7907 तीर्थयात्रियों की आमद हुई थी. इस प्रकार इस वर्ष जिले में प्रतिदिन औसतन 713 यात्री अधिक आए हैं.

इस वर्ष की कपाटोद्घाटन की तिथि 10 मई से लेकर कपाटबंदी की तिथि 2/3 नवंबर तक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 149914 यात्री अधिक पहुंचे हैं. पिछले वर्ष 10 मई से लेकर 2/3 नवंबर तक दोनों धाम में कुल 1380114 यात्री आए थे. गंगोत्री धाम में इस बार 815273 तथा यमुनोत्री धाम में 714755 श्रद्धालुओं का पदार्पण हुआ है. जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान गंगोत्री में 764394 और यमुनोत्री में 615720 तीर्थयात्री आए थे. इस प्रकार तीर्थयात्रियों की आमद में पिछले वर्ष की तुलना में समान अवधि में गंगोत्री में इस बार 100518 तथा यमुनोत्री में 99035 की वृद्धि हुई है.

चारधाम यात्रा के सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के फलस्वरूप इस बार उत्तरकाशी जनपद के दोनों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. शुरूआती दौर में भारी भीड़ उमड़ने के कारण चुनौतियों का सफलतापूर्वक समाधान करते हुए प्रशासन ने यात्रा का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया. इसके चलते इस बार अधिक यात्रियों की आमद के साथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. मानसून काल में सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में मशीनों व अन्य संसाधनों की तैनाती करने के फलस्वरूप इस बार यात्रा बाधित नहीं हुई. यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को प्रमुखता दिए जाने के कारण यात्रा मार्गों पर घटनाएं भी इस बार काफी कम रही और कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ.

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में चारधाम यात्रा को सकुशल व सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विभिन्न विभागों, संगठनों के अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों, तीर्थपुरोहितों, घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी संचालकों, होटल, होम स्टे, रेस्टोंरेट संचालकों, आश्रमों व भंडारों के व्यवस्थापकों और सुरक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों व मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को और अधिक सुगम, सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों को प्रतिबद्धता से प्रयासरत रहना होगा. उन्होंने कहा कि अगली यात्रा की तैयारियों में अभी से जुटना होगा.

/ कमलेश्वर शरण

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now