कोलकाता, 04 नवंबर . आर.जी. कर अस्पताल में हुई घटना के आरोपित सिविक वॉलंटियर संजय रॉय ने सोमवार को सियालदह अदालत में चार्ज गठन के बाद खुद को निर्दोष बताते हुए सरकार पर उसे फंसाने का आरोप लगाया. उसने प्रिजन वैन में चढ़ते हुए जोर से कहा कि मैं निर्दोष हूं, मैंने कुछ नहीं किया सरकार के द्वारा, मुझे फंसाया गया है.
अदालत में पेशी के दौरान, आरोपित ने अपने बयान में दावा किया कि उसने न तो हत्या की है और न ही बलात्कार. उसने कहा कि मैं अब तक शांत था, लेकिन मैं बलात्कार और हत्या में शामिल नहीं हूं. मुझे सरकार द्वारा फंसाया जा रहा है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे धमकाया जा रहा है और उसके विभाग ने उसे चुप रहने के लिए दबाव डाला है.
सोमवार को, आरोपित को सियालदह अदालत में भारी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. अदालत में दोपहर दो बजे आरोपित के खिलाफ कई धाराओं के तहत चार्ज गठित किया गया. इस घटना के 87 दिन बाद और सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के 28 दिन बाद यह चार्ज गठित हुआ है. अब मामले की सुनवाई 11 नवंबर से रोज़ाना होने की संभावना है, जिसमें आरोपित अपनी बेगुनाही का दावा पेश करेगा.
इस मामले ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल का यह प्रमुख अस्पताल अपनी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं अस्पताल की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं.
/ ओम पराशर
You may also like
एनटीपीसी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार के लिए बनाएंगी ज्वाइंट वेंचर
Jaipur ऊंटनी का होगा नि:शुल्क बीमा, मौत पर पशुपालक को मिलेंगे 40 हजार
हैरिस हों या ट्रंप…भारत-अमेरिका संबंध होते रहेंगे सशक्त
गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र और हमारी संस्कृति है : सी आर पाटिल
सोनीपत: तीन बहनों के इकलौते भाई की हादसे में मौत