Top News
Next Story
NewsPoint

उज्जैनः पुलिस ने ढोल-ताशे के साथ निकाला 49 बदमाशों का जुलूस, लगवाई उठक-बैठक

Send Push

उज्जैन, 8 नवंबर . पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर शहर के आठ थानों की पुलिस टीम के साथ 49 बदमाशों को पकड़कर शुक्रवार को उनका जुलूस निकाला गया. इन बदमाशों के कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई और उनके खिलाफ बांड भरवाए गए. सभी बदमाशों के खिलाफ पुराने आपराधिक मामले थे. यह कार्रवाई महाकाल मंदिर के पास चाकूबाजी की वारदातों के बाद की गई है.

दरअसल, महाकाल थाना क्षेत्र में दो दिनों में दो चाकूबाजी की वारदात हुई थी. महाकाल मंदिर के बाहर पराठे का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था, एक आटो चालक ने सवारी बैठाने की बात को लेकर हुए विवाद में दूसरे चालक पर चाकू से हमला किया था. जिसको लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को चाकूबाजी करने वाले बदमाशों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे.

शुक्रवार को महाकाल, खाराकुआं, कोतवाली, जीवाजीगंज, चिमनगंज, भैरवगढ़, माधवनगर व पंवासा पुलिस ने 49 बदमाशों को पकड़कर थाने लाई. सभी पुराने मामलों में आरोपित हैं, पुलिस ने सभी से थानों में बांड भरवाया है. अब अपराध करने पर बदमाशों को जेल भेज दिया जाएगा, इसके अलावा बांड राशि भी जब्त कर ली जाएगी.

महाकाल, कोतवाली व खाराकुआं पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के कुल 22 बदमाशों को पकड़ा है. इनमें महाकाल ने 14, कोतवाली ने 5 व खाराकुआं ने तीन बदमाशों से बांड भरवाए थे. वहीं जीवाजीगंज, भैरवगढ़, पंवासा व चिमनगंज ने भी अपने यहां के 20 बदमाशों के बांड भरवाए हैं.

माधवनगर पुलिस ने सात बदमाशों को पकड़कर बांड भरवाए हैं. सभी का पुलिस ने उनके क्षेत्रों में ढोल बजाते हुए जुलूस निकाला है. इस दौरान बदमाशों ने अपने कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई है. एएसपी नीतेश भार्गव के अनुसार बदमाशों पर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now