Top News
Next Story
NewsPoint

अनिता चौधरी हत्याकाण्ड : गिरफ्तार हत्या का आरोपी बार- बार बदल रहा बयान: पत्नी को बता रहा बेकसूर

Send Push

जोधपुर, 08 नवम्बर . शहर का बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकाण्ड अब परतें खुलने के निकट पहुंच गया है. हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन को गुरुवार देर रात पुलिस ने मुंबई के वर्ली से दस्तयाब कर लिया. उसे शाम तक पुलिस जोधपुर लेकर पहुंच रही है. इधर वहां पर पुलिस द्वारा की जा रही आरंभिक पूछताछ में पता लगा कि वह बार- बार बयान बदल रहा है. अपनी पत्नी को इसमें बेकसूर बताने के साथ उसे केवल पानी निकासी के लिए गड्ढा खोदने की तक की जानकारी होना बता रहा. हत्या में एक और व्यक्ति के शामिल होने की बात भी कह रहा है. इसके अलावा उसने मृतका और बिल्डर तैयब अंसारी के बीच में एक साल से विवाद होने की जानकारी दी है. मगर पुलिस को उसके बयानों पर विश्वास नहीं हो रहा है. तैयब अंसारी को सरदारपुरा पुलिस एक बार फिर शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है. संभवत: दोनों को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ होगी. फिलहाल उसके जोधपुर पहुंचने के बाद उसकी गिरफ्तारी दर्शा कर पुलिस कोर्ट में पेश कर अभिरक्षा मेें लेगी.

इधर एसीपी पश्चिम छवि शर्मा शुक्रशार सुबह पुलिस टीम के साथ में बोरानाडा क्षेत्र के गांगाणा गांव पहुंची जहां पर अनिता चौधरी का शव गड्ढे से बरामद किया गया था, उसका फिर से बारिकी से निरीक्षण करने के साथ कोई साक्ष्य नहीं छूटे इसके लिए पड़ताल की. सर्व समाज और जाट समाज की तरफ से भी नई सडक़ पर इस हत्याकांड को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया है. मगर धरनास्थल पर मृतका अनिता चौधरी के पति मनमोहन और उसका पुत्र नहीं देखा गया. जाट समाज नेता शारदा चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है. गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ ही कुछ और नेता भी धरना स्थल पर नजर नहीं आए है. इसके अलावा यह भी कयास लगाया जा रहा है, मृतका अनिता चौधरी के परिजन नागौर खिंवसर गए होंगे.

पुलिस द्वारा परिवार के लोगों को सात बार सफीना नोटिस जारी किया जा चुका है. उनकी तरफ से पुलिस को सहयोग नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से पोस्टमार्टम प्रक्रिया भी बाधित होने के साथ साक्ष्य नष्ट होने के आसार बने है. हत्या का आरोपी जोधपुर लाए जाने के बाद सिलसिलेवार होगी पूछताछ में आशंकित कई बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है. फिलहाल यह कहा जा सकता है कि इस मर्डर काण्ड में मास्टर माइंड कोई और हो सकता है. गुलामुद्दीन को मोहरा बनाया गया है. मृतका अनिता चौधरी की सहेली सुमन भी पुलिस अभिरक्षा में है. उसकी हत्याकांड में कोई भूमिका हो इस बारे में फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इंकार कर रही है.

/ सतीश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now