Top News
Next Story
NewsPoint

भोपाल : फ्लोर मील संचालक की संदिग्ध मौत, रात को दोस्त के साथ की थी बैचलर पार्टी, सुबह मिला मृत

Send Push

भोपाल, 3 नवम्‍बर . राजधानी भोपाल के रातीबढ़ इलाके के पीपी लाउंज के एक रूम में फ्लोर मील संचालक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात उसने लाउंज में दोस्तों के साथ पार्टी की थी. रविवार सुबह लाउंज के एक कमरे में उसका शव मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

एसआई मूलचंद मीणा ने बताया कि सुमित काबूलाशी (29) पुत्र धीरेंद्र काबूलाशी निवासी वैशाली नगर में रहते थे. वह मंडीदीप में सुमित इंडस्ट्रीज नाम से फ्लोर मील का संचालन करते थे. उनके दो दोस्तों की आने वाले दिनों में शादी होने वाली है. इसी के चलते दोस्तों ने शादी से पहले बैचलर पार्टी पीपी लाउंज साक्षी ढाबे के पास की थी. शनिवार रात 2:30 बजे तक करीब 10-12 दोस्तों ने पार्टी की. इसके बाद सभी वहीं बने अलग-अलग कमरों में सो गए. सुमित अपने अंकित नाम के एक दोस्त के साथ रूम में सोया था. अंकित ने रविवार सुबह करीब 7 बजे उठने के बाद सुमित को जगाने का प्रयास किया. उसके शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी. उसने अन्य दोस्तों को मामले की सूचना दी. सभी उसे लेकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही हो सकेगा.

सुमित की शादी इसी साल अप्रैल महीने में हुई थी. तीन बहनों में वह इकलौता भाई था. सुमित के पिता धीरेंद्र सेल टैक्स डिपार्टमेंट से भृत्य के पद से रिटायर्ड हैं. दो साल पहले ही उनका रिटायरमेंट हुआ है. उनका बेटा सुमित बेहद होनहार था. एमबीए की पढ़ाई के बाद उसने स्वयं बिजनेस की शुरुआत की थी.

/ उम्मेद सिंह रावत

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now