भोपाल, 3 नवम्बर . राजधानी भोपाल के रातीबढ़ इलाके के पीपी लाउंज के एक रूम में फ्लोर मील संचालक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात उसने लाउंज में दोस्तों के साथ पार्टी की थी. रविवार सुबह लाउंज के एक कमरे में उसका शव मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
एसआई मूलचंद मीणा ने बताया कि सुमित काबूलाशी (29) पुत्र धीरेंद्र काबूलाशी निवासी वैशाली नगर में रहते थे. वह मंडीदीप में सुमित इंडस्ट्रीज नाम से फ्लोर मील का संचालन करते थे. उनके दो दोस्तों की आने वाले दिनों में शादी होने वाली है. इसी के चलते दोस्तों ने शादी से पहले बैचलर पार्टी पीपी लाउंज साक्षी ढाबे के पास की थी. शनिवार रात 2:30 बजे तक करीब 10-12 दोस्तों ने पार्टी की. इसके बाद सभी वहीं बने अलग-अलग कमरों में सो गए. सुमित अपने अंकित नाम के एक दोस्त के साथ रूम में सोया था. अंकित ने रविवार सुबह करीब 7 बजे उठने के बाद सुमित को जगाने का प्रयास किया. उसके शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी. उसने अन्य दोस्तों को मामले की सूचना दी. सभी उसे लेकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही हो सकेगा.
सुमित की शादी इसी साल अप्रैल महीने में हुई थी. तीन बहनों में वह इकलौता भाई था. सुमित के पिता धीरेंद्र सेल टैक्स डिपार्टमेंट से भृत्य के पद से रिटायर्ड हैं. दो साल पहले ही उनका रिटायरमेंट हुआ है. उनका बेटा सुमित बेहद होनहार था. एमबीए की पढ़ाई के बाद उसने स्वयं बिजनेस की शुरुआत की थी.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
आली में दुनिया का पहला अल्ट्रा-हाई-एल्टीट्यूड ग्रिड-प्रकार फोटोवोल्टिक स्टोरेज पावर स्टेशन
दर्शकों को पसंद आ रही 'भूल भुलैया 3', कार्तिक ने लिखा- मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
मथुरा जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों को टीका लगाकर बहनों के छलके आंसू
तेजस्वी यादव को बताना चाहिए अपना ट्रैक रिकॉर्ड : संजय झा