रामगढ़, 18 नवंबर . रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. 406 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. 3.56 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी सोमवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीसी चंदन कुमार ने दी.
डीसी ने बताया कि शाम 5:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. 19 नवंबर को 406 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को सुरक्षा कर्मचारियों के साथ रवाना किया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के द्वारा पोलिंग पार्टी के खाने पीने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पोलिंग पार्टी को जिस गाड़ी से रवाना किया जाएगा, उसमें जीपीएस लगाया गया है. पोलिंग पार्टी की ट्रैकिंग स्ट्रांग रूम से लेकर बूथ तक जीपीएस के माध्यम से की जाएगी. डीसी ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल अगर इस दौरान चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएगा तो प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा की 406 बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और अन्य पुलिस बलों के द्वारा अभी से ही सुरक्षा की कमान संभाली गई है. सभी सुरक्षा में लगे जवानों को राजनैतिक दलों और उनके कार्यों को लेकर ब्रीफ कर दिया गया है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
(अपडेट) बलरामपुर : दहेजवार ट्रिपल मर्डर मामले ने पकड़ा तूल, पुलिसिया जांच से नाई समाज असंतुष्ट, सौंपा ज्ञापन
जगतवल्लभपुर में अज्ञात महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप
वकील के अपमान का आरोप लगाते हुए वकीलों ने डायमंड हार्बर कोर्ट में की हड़ताल
9 बच्चों की मां की ये इच्छा जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, इतने बच्चे और चाहिए
इसे देखने की वजह से पर्यटक हर साल क्यों आकर्षित होते, वीडियो में जानें जल महल की ऐतिहासिक यात्रा