झज्जर, 17 नवंबर . बेरी-झज्जर रोड पर गांव धोड़ के निकट एक विवाह समारोह के बाहर सड़क हादसा हो गया. घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. ये युवक भिवानी जिला के गांव बांडाहेड़ी से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए थे.
गांव धोड़ के पास विवाह स्थल के बाहर सड़क पर हुए हादसे में मरने वाले युवक की पहचान भिवानी जिला के मुंढाल के निकटवर्ती गांव बांडाहेड़ी निवासी संदीप ढुल के रूप में की गई है. घायल हुआ युवक विकास भी इसी गांव का निवासी है.
झज्जर जिला के दुजाना थाना की पुलिस ने इसी गांव के निवासी महावीर की शिकायत पर रविवार को हादसे की रिपोर्ट दर्ज की. महावीर ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की देर रात अपने गांव के निवासी आशीष के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव धोड़ आए थे. यहां विवाह कार्यक्रम झज्जर से बेरी रोड पर गांव धोड़ के निकट एमडीआर रेस्टोरेंट में चल रहा था. देर रात कई बाराती कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़क किनारे खड़े थे. वे कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने के लिए खड़े थे.
इस बीच झज्जर की ओर से तेज गति में आई एक वेगनार कार की संदीप और विकास को टक्कर लगी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोषी कर चालक बिना रुके ही घटनास्थल से निकल गया. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया.
विकास का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डायल 112 पर कॉल किया तो तुरंत पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच आरंभ की. विकास को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
भारत और नाइजीरिया के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर
(अपडेट) 17वीं सदी तक पूरे संसार के लोग ज्ञान ग्रहण करने आते थे भारत, आज फिर उस ओर लौट रहा देश : मोहन भागवत
मप्र के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान घायल
जल्द करा लें ई-केवाइसी, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन
मप्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान, 167 आरोपित किए गिरफ्तार