Top News
Next Story
NewsPoint

कैथल: अध्यापक संघ के त्रिवार्षिक सम्मेलन में प्रभु सिंह प्रधान व रामपाल बने महासचिव

Send Push

अगला सम्मेलन 2027 में पंचकूला में होगा

कैथल, 10 नवंबर .

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के त्रिवार्षिक सम्मेलन के अंतिम दिन हुए चुनाव में प्रभु सिंह काे राज्य अध्यक्ष तथा रामपाल शर्मा काे महासचिव चुन लिया गया. इसके साथ ही फैसला लिया गया कि वर्ष 2027 का सम्मेलन पंचकूला में आयाेजित किया जाएगा.

तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर रविवार काे निवर्तमान प्रधान धर्मेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में आयाेजित कार्यक्रम के दाैरान महासचिव व काेषाध्यक्ष की रिपोर्ट पर प्रभु सिंह और संजीव सिंगला ने हाउस में आए सुझावों को शामिल करते हुए हाउस के सामने रखा. जिनको पूरे सदन ने सर्वसम्मति से पास किया.

राज्य प्रधान धर्मेन्द्र ढांडा ने पूर्व कार्यकारिणी का इस्तीफा दिया. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव प्रवेक्षक के तौर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व राज्य प्रधान बलबीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट व कलीराम पूर्व अध्यापक नेता ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की. सभी पदों पर सर्वसमिति से चुनाव सम्पन्न हुआ.

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की नई राज्य कार्यकारिणी 2024-27 के लिए चुनी गई. राज्य प्रधान प्रभु सिंह, महासचिव रामपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला,वरिष्ठ उप प्रधान गुरमीत सिंह, उप महासचिव कृष्ण कुमार,संगठन सचिव सुखदर्शन, प्रचार सचिव निशा, उपप्रधान महिला अलका, सुशीला व निर्मला, उपप्रधान राकेश धनखड़, राकेश शर्मा, अनिल सैनी व वेदपाल रिढाल,सचिव महिला पूनम व सुनीता, सचिव रामेश्वर, जोगेन्द्र सिंह,महेंद्र सिंह व कृष्ण कायत,आडिटर सुरजीत सिंह दुसाद व पवन कुमार को चुना गया. कार्यालय सचिव सत्यनारायण यादव को मनोनीत किया गया. पूर्व अध्यापक नेता कलीराम ने नवनिर्वाचित राज्य कमेटी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नवनिर्वाचित राज्य प्रधान प्रभु सिंह ने सदन में कुछ संशोधन प्रस्ताव रखे, जिन्हें सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. 2027 में होने वाले 25वें राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का झंडा उठाकर पंचकूला जिले के साथियों ने आगामी सम्मेलन करवाने की जिम्मेदारी ली. अंत में मेजबान जिला प्रधान रामफल दयोहरा ने प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों और सम्मेलन संपन्न करवाने में सहयोग करने के लिए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीटू व सभी सहयोगी संगठनों का धन्यवाद किया.

—————

/ नरेश कुमार भारद्वाज

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now