– 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 95 हजार करोड़ की गिरावट
नई दिल्ली, 03 नवंबर . घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई जोरदार उठा पटक होने के बावजूद देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 6 कपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हो गया. दूसरी ओर, 4 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आ गई. पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.07 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया. दूसरी ओर, 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 95,247 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई.
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान जिन 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नाम शामिल हैं, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज की गई.
पिछले सप्ताह के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 36,100.09 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,32,755.93 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 25,775.58 करोड़ रुपये बढ़ कर 9,10,686.85 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 16,887.74 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,88,509.41 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,393.45 करोड़ रुपये बढ़ कर 18,12,120.05 करोड़ रुपये, आईटीसी का मार्केट कैप 10,671.63 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,13,662.96 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,96,408.50 करोड़ रुपये हो गया.
दूसरी ओर, इंफोसिस का मार्केट कैप 38,054.43 करोड़ रुपये घट कर 7,31,442.18 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 27,299.54 करोड़ रुपये घट कर 9,20,299.35 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 26,231.13 करोड़ रुपये घट कर 14,41,952.60 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 3,662.78 करोड़ रुपये घट कर 13,26,076.65 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया.
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 18,12,120.05 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही. इसके बाद टीसीएस (कुल मार्केट कैप 14,41,952.60 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 13,26,076.65 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 9,20,299.35 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 9,10,686.85 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,32,755.93 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,31,442.18 करोड़ रुपये), आईटीसी (कुल मार्केट कैप 6,13,662.96 करोड़ रुपये) हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,96,408.50 करोड़ रुपये) और एलआईसी (कुल मार्केट कैप 5,88,509.41 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
युवाओं के दिलों की धड़कन बनी TVS Apache RTR 180, अब सिर्फ ₹16,000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं!
लोकसभा में 'साहेब' को खुश किया, विधानसभा में मुझे प्रसन्न करें; अजित पवार ने अजब-गजब अंदाज में किया चुनाव प्रचार
बिहार में कुरकुरे वाला कांड! दुकानदार के बाप ने काट डाली ग्राहक औरत की नाक
Oppo Launches Big Battery Smartphone: Introducing the Reno A80 5G with a 6,000mAh Battery and a Revolutionary 262MP Camera
हमारा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता के बल पर चलेगा ना कि नफरत और बंटवारे की राजनीति से : मदनी