Top News
Next Story
NewsPoint

उत्तराखंड एसटीएफ ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को दबोचा, 82 लाख की स्मैक बरामद

Send Push

– उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों नशा तस्कर, बरेली से लाकर उत्तराखंड में बेचते थे स्मैक

– रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से कर रहे थे सप्लाई

देहरादून, 06 नवंबर . उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मंगलवार की देर रात उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से 82 लाख रुपये की 275 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं. पिछले काफी समय से ये दोनों बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड में ऊंचे दामों पर बेच रहे थे.

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखते हुए ड्रग्स के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊं आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में मंगलवार की रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद किया.

पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की हुई जानकारी, खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

पूछताछ में स्मैक तस्करों ने बताया कि वे यह स्मैक चंद्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाए थे और इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा, रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे. तस्करी में लिप्त आरोपित काफी समय से बरेली, मीरगंज, फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे. पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी. अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ये हैं गिरफ्तार नशा तस्कर

गिरफ्तार तस्कर वीरपाल (34) पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज जिला बरेली के पास से 112 ग्राम स्मैक व शेर सिंह (21) पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली के पास से 163 ग्राम कुल 275 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 82 लाख रुपये आंकी गई है.

उत्तराखंड में इस वर्ष अब तक 43 नशा तस्कर किए जा चुके हैं गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस वर्ष अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी सात ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की है और 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

/ राम प्रताप मिश्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now