लखनऊ, 04 नवम्बर . गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और मुकदमा लिखे जाने से नाराज अवध बार एसोसिएशन ने सोमवार को न्यायिक कार्य बंद कराया. बार के अध्यक्ष आरडी शाही और महामंत्री मनोज कुमार द्विवेदी ने हड़ताल करते हुए गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए अत्याचार के विरुद्ध आरोपित जज एवं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
अवध बार एसोसिएशन के सदस्य देवी प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं ने सदैव न्याय की लड़ाई लड़ी है. ऐसे में गाजियाबाद की घटना को बार के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्यों ने गलत ठहराया है. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में अवध बार एसोसिएशन के आह्वाहन पर पूरी तरह से न्यायिक कार्य बंद है. अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए बार के सदस्य पूर्णरुप से सजग है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी न्यायिक कार्य ठप्प
गाजियाबाद की घटना से क्षुब्ध हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी सोमवार को सुबह से ही न्यायिक कार्य काे पूरी तरह से ठप्प कर दिया. अधिवक्ताओं ने अपने चैम्बरों से बाहर निकल कर नारेबाजी की. हाईकोर्ट के बाहर पार्किंग स्टैण्ड से मुख्य गेट तक अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
— जिलों में भी दिखायी दिया हड़ताल का असर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के अलावा कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ सहित तमाम जिलों में न्यायालय से जुड़े कार्यो को अधिवक्ताओं ने रोकते हुए विराेध दर्ज कराया. न्यायिक कार्य को रोकने से मुकदमों की पैरवी के लिए आये लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ स्थानों पर अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद पुलिस के विरोध में नारे भी लगाये.
/ श.चन्द्र
You may also like
Jio's New Affordable Plan: 10GB Data, 11 OTT Subscriptions for Just ₹175
Pan Card New Rule: पैन कार्ड को लेकर भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लागू होने जा रहा ये नियम
स्कोडा का धमाका! मात्र ₹7.89 लाख में लॉन्च की नई धाकड़ SUV, मिले 6 एयरबैग समेत कई हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स
जमीन दखल करने वालों ने भाजपा को दखल कर लिया : गौरव गोगोई
आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले पहले इतालवी क्रिकेटर बने थॉमस ड्रेका