पलवल, 7 नवंबर . होड़ल विधानसभा से विधायक हरेद्र रामरतन और जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरूवार को जलभराव से प्रभावित होडल और हथीन क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिकारी पानी निकासी के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रपोजल तैयार करें.
विधायक और डीसी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मिंडकोला गांव स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जलभराव से संबंधित समस्या के समाधान के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान हो सके. डीसी ने ग्रामीणों से जल निकासी के लिए सुझाव भी लिए. ग्रामीणों ने इस काम के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेने का भी सुझाव दिया, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके और ग्रामीणों व किसानों को समस्या से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए काम करें.
डीसी ने जलभराव से प्रभावित हथीन उपमंडल के मिंडकोला, मढनाका, आलूका, कोंडल, नौरंगाबाद और होडल उपमंडल के गढ़ी पट्टी गांव में जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गांवों के सरपंचों व ग्रामीणों ने डीसी को जलभराव व अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. भाजपा नेता मनोज रावत ने कहा कि हथीन विधानसभा के जिन-जिन गांवों में पानी की समस्या है जल्द ही समस्या मुक्त किया जायेगा. किसी भी किसान भाई को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
निरीक्षण के दौरान होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, हथीन के पूर्व विधायक प्रवीण डागर, मनोज रावत, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह, बीडीपीओ नरेश कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित कुमार व सिंचाई विभाग से हितेश धारीवाल के अलावा अन्य अधिकारी एवं गांवों के पंच-सरपंच मौजूद रहे.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Samsung Galaxy S25 Slim Model Spotted in Certification: A New Addition to the S25 Lineup
दिल्ली कैपिटल्स ने लॉरा हैरिस, पूनम यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल को रिलीज किया
राजस्थानः रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में 25 बाघ लापता, जाँच कमेटी बनते ही कैसे मिल गए दस बाघ?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की सभी याचियों से एक मंच पर आने की अपील
इंडोनेशिया: माउंट लेवोटोबी में फिर विस्फोट, 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैली राख