– भोपाल, इंदौर-जबलपुर के तापमान में भी आयी गिरावट
भोपाल, 15 नवंबर . राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में हवाओं के रुख ने सर्दी बढ़ा दी है. पचमढ़ी में रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में भी पारा लुढ़क गया है. अमरकंटक, मंडला और शहडोल में भी तापमान 11 डिग्री के आसपास आ गया है. पचमढ़ी में ज्यादा ठंड की वजह पहाड़ और हरियाली है. इस वजह से यहां दिन-रात दोनों ही सबसे ठंडे हैं. गुरुवार को यहां दिन में तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर-पूर्वी हवाओं का असर कम हो रहा है. इस वजह से ठंड बढ़ी है. 20 नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा. डॉ. सिंह ने बताया कि हवा का रुख जब उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा और पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, तब तापमान में और गिरावट होगी. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा ठंडा रहेगा. आज यानि शुक्रवार से सुबह-शाम धुंध भी बढ़ेगी. हवाओं का असर इन्हीं संभागों में सबसे पहले होता है. आज से अधिकांश शहरों में पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है. दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होगी लेकिन सामान्य से नीचे जाने की संभावना नहीं है. आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश होने का अनुमान है.
बुधवार-गुरुवार की रात में भी पचमढ़ी में तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. एक रात पहले यह 9.6 डिग्री था. दो दिन में ही पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट हुई है. आने वाले दिनों में भी पचमढ़ी ही सबसे अधिक ठंडा रहेगा. हालांकि, नवंबर में पारा सामान्य से ज्यादा नीचे नहीं जाएगा. दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. आखिरी सप्ताह में कोल्ड वेव भी चलेगी. प्रदेश में अभी पचमढ़ी के साथ अमरकंटक और मंडला भी ठंडे हैं. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक ही रात में पारा 1.9 डिग्री लुढ़क गया. वहीं, रायसेन में तापमान 28 डिग्री, बैतूल में 28.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 28.6 डिग्री, सिवनी-सीधी में 29 डिग्री और मलाजखंड में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
दिलजीत दोसांझ ने हैदाराबाद के गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरुपर्व की दी सबको बधाई
इजरायल को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब, ईरानी सैन्य कमांडर का बयान
अगर पिता की मृत्यु 1956 से पहले हो गई तो बेटी को विरासत का अधिकार नहीं मिलता
महाराष्ट्र चुनाव के लिए गुजरात में अकाउंट खोलकर 100 करोड़ का घोटाला
हिट एंड रन मामले में गिरफ्तारी का कारण बताना महज औपचारिकता