गोरखपुर, 5 नवंबर . संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत भाजपा के सक्रिय सदस्यों की सूची को मंगलवार शाम तक जिला कार्यालयों पर अंतिम रूप दिया गया. गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 सांगठनिक जिलों में करीब 15 हजार सक्रिय सदस्यों के नाम की सूची जिला कार्यालयों पर चस्पा की गई.
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के अनुसार मंगलवार को पार्टी नेतृत्व के निर्देश के क्रम में जिलाध्यक्ष, जिला सत्यापन अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को सक्रिय सदस्य बनने के लिए जमा फॉर्म की जांच पड़ताल की गई. इसके उपरांत सभी जिला कार्यालयों पर सक्रिय सदस्यों की सूची चस्पा करने की प्रक्रिया देर शाम संपन्न कराई गई. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जिलेवार जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार करीब 15 हजार सक्रिय सदस्यों की सूची जिला कार्यालयों पर चस्पा की गई है. इसमें गोरखपुर जिले में करीब 1400 और गोरखपुर महानगर में 800 सक्रिय सदस्यों के नाम हैं. फॉर्मो के सत्यापन और सक्रिय सदस्यों की सूची चस्पा करने की प्रथम चरण की प्रक्रिया बुधवार को पूर्ण होगी. दूसरा चरण 25 नवंबर तक चलेगा.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
कला या अन्य विद्याओं को सीखने के लिए शिष्य में शरणागति का भाव जरूरीः डॉ. पद्मजा सुरेश
चित्रकूट में संघ का प्रांत स्तरीय वर्ग शुरू, सरसंघचालक ने कराया स्वयंसेवकों को दायित्व बोध
कानपुर में 8 नवम्बर से क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी की शुरुआत, देशभर से हस्तशिल्प कारीगर लेंगे हिस्सा
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के अनेक नेताओं ने लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर जताया शोक
राष्ट्रीय अत्या पाट्या टीएन पुरुष टीम ने चैंपियनशिप जीती