पूर्वी चंपारण,04 नवंबर .धर्म से ऊपर उठ कर छठ व्रतियों के सहायता में मुस्लिम महिला ने चकिया में साड़ी का वितरण किया. जिसकी काफी तारीफ की जा रही है. लोगो ने मुस्लिम धर्म की महिला द्वारा गरीब छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण को देश की गंगा जमुना संस्कृति देश की अखंडता व एकता को प्रदर्शित करने वाला बताया है.
उल्लेखनीय है,कि महापर्व छठ के नहाय खाये के एक दिन पूर्व चकिया अनुमंडल क्षेत्र के शीतलपुर मॉल परिसर में महिला विकास मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फातिमा खातून द्वारा लगभग एक सौ छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए फातिमा ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है. कहा कि यह एक ऐसा महापर्व है जो सामाजिक विषमताओं को दूर करता है. इसके माध्यम से हम एकता और सदभाव का माहौल कायम करते हैं.
उन्होने कहा कि छठ व्रतियों की सहायता और उनके पर्व में सहयोग करना जिंदगी का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है. वितरण कार्यक्रम में चकिया अध्यक्ष सुमन देवी, उपाध्यक्ष इंदु देवी, संयोजक गोलू कुमार, नीलू कुमारी, जानकी देवी, माला देवी, माधुरी देवी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.
/ आनंद कुमार
You may also like
सोते समय सिर्फ 2 लौंग के साथ ये लें, जानें इसके अद्भुत स्वास्थ्य लाभ
Realme GT7 Pro Set to Dazzle International Markets with Groundbreaking Specs
रोहित शर्मा को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान, कहा- AUS में हुए फेल तो टेस्ट से संन्यास ले लेंगे हिटमैन
व्यायाम के बाद भी रोजाना 8 घंटे से अधिक बैठने से हो सकता है बीमारियों का खतरा : शोध
जस्टिन ट्रूडो सामाजिक और राजनीतिक तौर पर एक 'मूर्ख' : पूर्व कनाडाई मंत्री