नैनीताल, 17 नवंबर . तल्लीताल स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने भगवान श्रीराम के आगमन की झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों व अभिभावकों का मन मोह लिया. साथ ही बच्चों ने गणेश वंदना, लकड़ी की काठी, इतनी सी हंसी, ट्विंकल-ट्विंकल, पहाड़ी क्लासिकल गीतों सहित अन्य गीतों पर नृत्य की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं.
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि केएमवीएन के निदेशक आईएएस अधिकारी विनोद तोमर ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और आयोजन की सराहना की.
इस अवसर पर प्रधानाचार्या राखी साह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. प्रबंधक आलोक साह ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ लगातार विभिन्न क्रियाकलाप कराए जाते हैं. आयोजन में सीमा ठुलघरिया, शीला साह, नेहा साह, गीता रावत, सुप्रीता साह, संमित्रा साह, सेंट जोजफ के प्रधानाचार्य ब्रदर्स जेरूम, सेंट मेरीज कॉनवेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, एलपीएस के प्रधानचार्य भुवन त्रिपाठी के साथ ही गौरव सनवाल, ज्योति दुर्गापाल, गायत्री साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
‘अमेरिकन किड्ज’ ने किया ‘शिव तांडव’
नैनीताल. रविवार को नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में अमेरिका किड्ज स्कूल का भी 14वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के कुर्मांचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह मुख्य अतिथि एवं लक्ष्मी साह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया और इसके उपरांत नन्हे बच्चों ने शिव तांडव, नर्सरी पोएम्स, ग्रुप कंपटीशन, चेयर रेस, फिजिकल स्ट्रेंथ, योगा, चेन डिस्प्ले व जुम्बा सहित कई अन्य कार्यक्रम पर सुन्दर प्रस्तुतियां दीं. पुरस्कार भी प्राप्त किये. इस दौरान गीता साह, ज्योति प्रकाश, तारा बोरा, रानी साह, मधुमिता, नवनीत जोशी, रेशमा टंडन, जय जोशी, कंचन जोशी, मंजू बिष्ट, रीत देउपा, निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, प्रधनाचार्य दीपा बिष्ट, जया आर्य, नेहा बिष्ट, अदिति रावत, तन्नू डालाकोटी व सुनीता सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहा. मंच संचालन खुशी शर्मा ने किया.
—————
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
वैश्विक स्तर के प्रभावों से निपटने में सक्षम है भारतीय अर्थव्यवस्था : आरबीआई गवर्नर
जापान: यामागुची में दो नावों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
एसडीएम थप्पड़ कांड : आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
17, 18 और 19 नवम्बर को मिलने वाली है इन राशियों को खुशखबरी
Chandrayaan Narrowly Avoids Major Collision: ISRO's Stellar Maneuver Saves the Day