Top News
Next Story
NewsPoint

बैडमिंटन में पुरुष व महिला वर्ग मेरठ जोन अव्वल

Send Push

image

मुरादाबाद, 17 नवंबर . 41 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन कलस्टर बैडिमंटन व टेबल टेनिस राजपत्रित/अराजपत्रित महिला-पुरुष प्रतियोगिता-2024 का रविवार को चतुर्थ व अंतिम दिन रिजर्व पुलिस लाइन मुरादाबाद ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में समापन हुआ. प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं समापन पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज ने किया. बैडमिन्टन पुरुष व महिला वर्ग दोनों प्रतियोगिताओं में मेरठ जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

टेबल टेनिस पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में लखनऊ जोन और महिला वर्ग में प्रयागराज जोन ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में उप्र पुलिस की 13 टीमें बरेली जोन, आगरा जोन, मेरठ जोन, कानपुर जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, गोरखपुर जोन, लखनऊ जोन, पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, रेडियो जोन व जीआरपी जोन शामिल है. इन सभी टीमों के कुल 296 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

बैडमिन्टन पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में मेरठ जोन ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान व वाराणसी जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग मे मेरठ जोन ने प्रथम स्थान व कानपुर जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष व्यक्तिगत एकल मे राजन यादव वाराणसी ने प्रथम व जुनैद अंसारी बरेली जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला व्यक्तिगत एकल में सिमरन चौधरी मेरठ जोन ने प्रथम व नन्दनी यादव गोरखपुर जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

टेबल टेनिस पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में लखनऊ जोन ने सर्वाधिक गोल्ड प्राप्त कर प्रथम स्थान व पीएसी पश्चिमी जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में प्रयागराज जोन ने प्रथम स्थान व मेरठ जोन दूसरे स्थान पर रहा. महिला व्यक्तिगत एकल मे सृष्टि जयसवाल लखनऊ जोन ने प्रथम स्थान व गुनगुन साहू प्रयागराज जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष व्यक्तिगत एकल मे अरविन्द चौधरी बरेली जोन प्रथम व सुब्रतराज लखनऊ जोन द्वितीय स्थान पर रहे.

राजपत्रित वर्ग में उम्र 50 प्लस बैडमिन्टन प्रतियोगिता सिंगल में तेजवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक विजेता और सुभाष चन्द्र गंगवार, पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद उपविजेता रहे. उम्र 50 प्लस डबल्स में कुमार रणविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद व तेजवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सयुंक्त रूप से विजेता एवं सुभाष चन्द्र गंगवार पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, पुलिस उपाधीक्षक उपविजेता रहे. उम्र 45 प्लस डबल्स में अभिषेक, पुलिस उपाधीक्षक व अभयनाथ मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक सुयंक्त रूप से विजेता एवं मुनिराज जी पुलिस उपमहानिरीक्षक व राज कुमार अपर पुलिस अधीक्षक उपविजेता रहे.

सिगंल ओपन महिला वर्ग में चारू निगम, आईपीएस विजेता तथा सुनिता दहिया, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली मुरादाबाद उपविजेता रहीं. डबल्स ओपन महिला वर्ग में सुनिता दहिया, पुलिस उपाधीक्षक व वन्दना शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सयुंक्त रूप से विजेता तथा चारू निगम आईपीएस व अपेक्षा निम्बाडिया, पुलिस उपाधीक्षक कांठ मुरादाबाद उपविजेता रहीं. मिक्स डबल्स में मुनिराज जी, डीआईजी मुरादाबाद व चारू निगम, आईपीएस सयुंक्त रूप से विजेता एवं राज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक व वन्दना शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उपविजेता रहे. ओपन डबल्स में राज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक व शुभेन्दु पुलिस उपाधीक्षक विजेता एवं आदित्य लांग्हे, आईपीएस व मयंक पाठक, पुलिस उपाधीक्षक उपविजेता रहे. टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ओपन सिंगल में चारू निगम, आईपीएस विजेता एवं वन्दना शर्मा पुलिस उपाधीक्षक उपविजेता रहीं.

टेबल टेनिस ओपन डबल्स महिला वर्ग में चारू निगम, आईपीएस व अपेक्षा निम्बाडिया पुलिस उपाधीक्षक विजेता और सुनिता दहिया पुलिस उपाधीक्षक व वन्दना शर्मा पुलिस उपाधीक्षक उपविजेता रहीं. पुरुष वर्ग में उम्र 50 प्लस डबल्स में कुमार रणविजय सिंह पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद व देवेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस उपाधीक्षक विजेता तथा मनोज शर्मा पुलिस उपाधीक्षक व सुभाष चन्द्र गंगवार पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मुरादाबाद उपविजेता रहे. इसी क्रम में टेबल टेनिस उम्र 40 प्लस डबल्स में मुनिराज जी डीआइजी व देवेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस उपाधीक्षक विजेता तथा अभय नाथ मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक व मनोज शर्मा पुलिस उपाधीक्षक उपविजेता रहे.

/ निमित कुमार जयसवाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now