मुंबई, 15 नवंबर . छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिल्लोड में चुनाव आयोग की टीम ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से 19 करोड़ के सोना-चांदी के जेवरात जब्त किए. आयोग की टीम ने जेवरात और कार सिल्लोड पुलिस स्टेशन लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी लतीफ पठान ने बताया कि बीती सिल्लोड़ में निलोद फाटा के पास चेक नाके पर चुनाव निरीक्षण दल की टीम पुलिस के साथ नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान संभाजीनगर से जलगांव जा रहे संदिग्ध कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार में लगभग 19 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है.
इसी तरह गुरुवार को अमरावती के नागपुरी गेट चौक से दरियापुर की ओर जा रहे एक वाहन से नागपुरी गेट पुलिस ने 5 करोड़ से अधिक के सोने और 17 लाख के चांदी के गहने जब्त किए गए. नागपुरी गेट पुलिस ने जानकारी दी है कि सिक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स की यह गाड़ी दरियापुर से अकोला की ओर जा रही थी. इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी आखिर कहां जा रहा था, इस संबंध में नागपुर गेट पुलिस आगे की जांच कर रही है. इसके साथ ही गुरुवार को अमरावती शहर में पुलिस ने दो गाड़ियों से 2.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी. इन मामलों की गहन छानबीन जारी है.
—————
यादव
You may also like
हवालात से सामने आई एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की पहली तस्वीर
योगी आदित्यनाथ के 'बुलडोज़र' को क्या रोक पाएगा सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला?
उत्तराखंड से देश के 5 बड़े शहरों के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी सेवा
कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय में फायरिंग, पकड़े गए वृहस्पति यादव की DMCH में मौत
Chittorgarh प्रदेश भर में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी रहे हड़ताल पर