Top News
Next Story
NewsPoint

इंदौरः संभागायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय पैराप्लेजिक खिलाडी पूजा गर्ग का सम्मान किया

Send Push

– पूजा गर्ग ने कैंसर जागरूकता के अपने प्रयासों के बारे में बताया

इन्दौर, 18 नवंबर . संभागायुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को कैंसर जागरूकता की प्रेरक यात्रा में सहभागिता करने वाली अंतरराष्ट्रीय पैराप्लेजिक खिलाडी पूजा गर्ग का सम्मान किया. इस अवसर पर उन्होंने पूजा गर्ग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूजा समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. विषम स्थिति में भी वे अपने जोश और जुनून से समाज को एक संदेश देने के कार्य में लगी हुई है. संभागायुक्त ने पूजा को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

इस अवसर पर पूजा गर्ग ने अपने विचार और उनकी जीवन यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि पूजा गर्ग इंडिया टीम की कयाकिंग और केनों की पैरा एथलीट हैं. 2010 में एक स्पाइनल इंजरी होने से शारीरिक रूप से अक्षमता के बावजूद वे समाज के लिए एक प्रेरणा है. वे कैंसर फाइटर भी है. 25 अक्टूबर 2024 को उन्होंने इंदौर से नाथुला 4500 किलोमीटर की कैंसर जागरूकता यात्रा फोर व्हीलर बाइक से की. एक नेक मकसद के साथ वे कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से किस तरह से लड़ना है और डरना नहीं हैं. वे इस बात का संदेश जन-जन तक पहुंचा रही है. इस यात्रा का शीर्षक उन्होंने ठान लिया तो, ठान लिया रखकर अपनी यात्रा पूरी की. इस यात्रा के तहत वे जिस भी शहर और गांव से गुजरी उन्होंने आमजन को कैंसर जागरूकता का संदेश दिया. पूजा ने बताया कि नाथुला पहुंचने पर इंडियन आर्मी ने उन्हें एक स्पेशल प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया. उन्होंने बताया कि इंदौर सहित पूरे भारत में वे कैंसर जागरूकता के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now