Top News
Next Story
NewsPoint

अनूपपुर: तुलसी विवाह पर अमरकंटक में होगा देव दीपोत्सव पर्व, 11 हजार दीपों से जमगायेगा रामघाट

Send Push

अनूपपुर, 6 नवंबर . मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में देव उठनी एकादशी, तुलसी विवाह पर अमरकंटक संत मंडल द्वारा प्रथम बार 11 हजार दीप देव दीपोत्सव पर्व नर्मदा के रामघाट के उत्तर/दक्षिण तट पर प्रज्ज्वलित कराया जायेंगा. जिसके मुख्य यजमान अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली होंगे.

अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास ने बताया कि बुधवार को जिला मुख्यालय में कलेक्टर हर्षल पंचोली से भेंटकर शाल श्रीफल देकर आमंत्रित किया गया जिसे पर उन्होंने स्वीकार करते हुए मुख्य यजमान बनने की स्वीकृति दी हैं. इस दौरा अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज के साथ उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य जी महाराज, सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी, मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे, राजेंद्रग्राम से बालमीक जायसवाल,अमरकंटक से श्रवण उपाध्याय शामिल रहें.

श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी ने बताया कि दीपावली पर्व बाद पड़ने वाली देव उठनी एकादशी / तुलसी विवाह 12 नवंबर को अमरकंटक संत मंडल ने भव्य देव दीपोत्सव पर्व मनाने का संकल्प लिया है. जिसकी रूप रेखा बना ली गई है. जिसमे अमरकंटक के सभी संत महात्मा, नागरिकगण , बाहर से आए तीर्थ यात्री , पर्यटक सम्मिलित होंगे . स्वामी रामभूषण दास जी ने सभी जन मानस से अनुरोध किया गया है कि दीप प्रज्ज्वलन पर्व में सम्मिलित होकर मां नर्मदा का आशीष प्राप्त करें.

—————

/ राजेश शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now